Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

समुद्र में दो जहाज डूबे, 239 शरणार्थियों की मौत

यूनाइटेड नेशंस UN माइग्रेशन एजेंसी के मुताबिक, LIBYA के दो जहाजों में करीब 239 शरणार्थियों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि ये WEST AFRIC से ताल्लुक रखते थे।यूएनएमए के प्रवक्ता फ्लावियो डि जियाकोम ने बताया कि शरणार्थियों का एक समूह, जिसमें 20 महिलाएं, 6 बच्चे थे बुधवार को 3 बजे तड़के रवाना हुए, जिसके कुछ घंटों बाद बोट डूब गई।बताया गया कि जब तक बचाव दल मौके पर पहुंचता, ज्यादातर लोग डूब चुके थे। 12 मृत शरीर निकाले जा सके, जिनमें से तीन बच्चों के थे। करीब 27 लोगों को बचा लिया गया।

img_20161104075845
इसी के साथ एक और हादसा हुआ, जिसमें एक रबर नौका 130 लोगों को लेकर आ रही थी। आंकड़ों की मानें तो इस साल समंदर ने करीब 4,220 लोगों की जानें ली हैं। पिछले साल यह आंकड़ा 3,777 था।
इस साल अक्टूबर में इटली से काफी मात्रा में शरणार्थियों का आगमन हुआ। करीब 27,388 शरणार्थी आए। इस साल यह पूरा आंकड़ा मिलाकर करीब 1,58,000 रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.