Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

सपा विधानसभा चुनाव के बाद रचेगी इतिहास:अखिलेश यादव

Lakhimpur/Dev Srivastava: लखीमपुर के राजकीय इंटर कालेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा की शुरुआत की। उन्होंने कहा मोदी कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में भी उनकी आंधी चल रही है। लेकिन कहते हैं कि जो आंधी से टकराता है वही इतिहास रचता है।

rfedrtg

सपा विधानसभा चुनाव के बाद रचेगी इतिहास

जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा

  • सपा इस आंधी से टकराने का काम कर रही है और आने वाले विधान सभा चुनाव के बाद इतिहास रचेगी।
  • भाजपा प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की सबसे खराब पार्टी है। फिर भी नरेंद्र मोदी को लग रहा है कि उनकी प्रदेश में आंधी चल रही है
  • उन्होंने कहा कि जब नौजवान खुश होता है। उत्साह में होता है तो हैंडल छोड़ पैडल मारते हुए सरपट साइकिल लेकर दौड़ता है लेकिन अब तो साइकिल को हाथ का भी साथ मिल गया है तो सोचों साइकिल की रफ्तार इस बार क्या होगी।
  • कांग्रेस को टिकट देने पर बोलते हुए कहा कि लोग पूछते हैं, मीडिया के भाई पूछते हैं कि आपने कांग्रेस को इतनी ज्यादा सीटें क्यों दे दीं।
  • हमारे लखनऊ, कानपुर और आगरा के रोड शो को भाजपाइयों ने टीवी पर देखा है। इसीलिए उनमें घबराहट है। भाजपा के अच्छे दिनज् वाले बयान पर कहा कि जिन्होंने अच्छे दिन लाने की बात कही थी उन्होंने सबको लाइन में लगा दिया।
  • सबका पैसा केंद्र सरकार ने अपने पास जमा करा लिया। अरे अब तो आपके पास पूरे देश का पैसा आ गया है। 15 लाख देने का वादा किया था न तो अब 15 हजार ही दे दो।
  • कालेधन मुद्दे को सवालों के घेरे में लेते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि बहुत लोगों ने काला धन जमा कर रखा है। मगर धन काला नहीं होता लोगों के कर्म काले होते हैं।
  • अब तो किसी के पास कुछ नहीं छोड़ा। नोटबंदी कर सबका पैसा बैंक में जमा करा लिया है तो जरा ये भी बता दो कि कितना काला धन है हम लोगों के पास। मंच से ही मोदी सवाल किया कि मोदी जी बताएं कि इस नोटबंदी से किसे फायदा हुआ है क्योंकि किसान और गरीबों को तो कोई फायदा हुआ नहीं है।

yyhhtt

लखीमपुर और पीलीभीत को को फोर लेन से जोड़ेंगे

  • अखिलेश ने कहा कि नेता जी चाहते थे गरीब महिलाओं को साड़ियां भेंट की जाए।लेकिन साड़ी भेंट करते तो उस पर सवाल खड़े होते। लाल साड़ी देते तो लोग कहते खून का रंग दिखा रहे हैं और हरी साड़ी भेंट करते तो कहते इस्लाम कलर वाली भेंट कर रहे हैं। इसलिए हमने फैसला किया है कि सभी गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन के तहत एक-एक हजार रुपए की पेंशन दी जाएगी।
  • फिर चाहे इससे जो वो खरीदें कोई कहने-टोंकने वाला नहीं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पहले प्रधान व अन्य लोग अपने लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए कई गरीब महिलाओं का हक छीनते थे लेकिन इस बार सभी महिलाओं को इसका फायदा दिया जाएगा।
  • गरीब महिलाओं को गैस कनेक्शन तो दिए गए हैं अब सरकार बनीं तो महिलाओं को मुफ्त प्रेशर कूकर दिया जाएगा।
  • शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चों को छात्रवृत्ति दी। ड्रेस दीं। कोर्स दिया। दूध दिया। कोफ्ता दिया। फल दिया। यदि आगे सपा की सरकार बनीं तो अब बच्चों को एक लीटर देशी घी और एक किलो मिल्क पाउडर दिया जाएगा।
  • फोर लेन निर्माण पर उन्होंने कहा कि अभी तो लखीमपुर-सीतापुर तक ही फोर लेन बन रही है। लेकिन यह फोर लेन रुकेगी नहीं। लखीमपुर से बढ़ते हुए फोर लेन दुधवा नेशनल पार्क जाएगी और लखीमपुर-पीलीभीत को भी जोड़ेगी।
  • इस निर्माण के बाद लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। बिजली आपूर्ति पर कहा कि लखीमपुर जिले में कई सब स्टेशन बनाए गए जिसके चलते गांवों को 18-18 घंटे बिजली मिल रही है। अभी काम जारी है।
  • सरकार  2018 तक पूरे प्रदेश को 24 घंटे बिजली मिलेगी। बिजली लाइनों में फाल्ट को दूर करने के लिए सरकार अंडर ग्राउंड लाइन का फार्मूला लाएगी। सभी खंभे और तार हटा कर भूमिकत लाइन डाली जाएगी। इससे एक तरफ हादसे खत्म हो जाएंगे वहीं आंधी-तूफान आने पर भी लाइट नहीं कटेगी।
  • इस बार सपा-कांग्रेस गठबंधन ने नई मिशाल पेश की है। इसलिए हमारी चाहत है कि सपा के साथ-साथ हमारे कांग्रेस के भी प्रत्याशी जीत दर्ज करें। यदि लखीमपुर से उत्कर्ष जीतते हैं तो पलिया से सैफ अली नकवी की भी जीत होनी चाहिए। महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि आप दुनियां की आधी आबादी हैं।

वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published.