Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

‘सपा का घोषणा पत्र ढोलक की तरह’

बसपा प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर ने कहा कि दूसरे के चेहरे को सुंदर बनाने वाला नाई समाज उपेक्षित है। नाई समाज का उत्थान बसपा सरकार बनने के बाद ही संभव है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र एक ढोलक की तरह है ऊपर से देखने में सुंदर दिखाई दे रहा है लेकिन अंदर खोखला है। ये बातें उन्होंने मंगलवार को जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के परिसर में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वाधान में आयोजित बिहार के पूर्व सीएम दिवंगत कर्पूरी ठाकुर के जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में कहीं। program_1485280883
उन्होंने कहा कि गरीबों, मजदूरों, किसानों और सर्वसमाज का हित बसपा में है। कांग्रेस और भाजपा ने देश को लूटा है और आरएसएस आरक्षण के समाप्त की बात उठाकर देश में अस्थिरता लाना चाहती है। बसपा के चार बार के कार्यकाल में प्रदेश के अंदर भ्रष्टाचार व अपराध पर अंकुश लगा। अपराध करने वाले चाहे किसी दल के नेता हो उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजने का कार्य बसपा ने ही किया। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में पिछडे़, मजदूरों, बुनकरों के लिए लंबा  संघर्ष करके हक दिलाया और सर्वसमाज को जोड़ने का कार्य  किया है।

पूर्व सांसद भीष्मशंकर उर्फ कुशल तिवारी ने कहा कि आरएसएस व केंद्र सरकार आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही है, इसे रोकने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। सभा में जोनल कोआर्डिनेटर कल्पनाथ बाबू, नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राम भवन शर्मा, संजय धूसिया,विधायक जीएम सिंह, मोहम्मद हमीद, पूर्व विधायक भगवान दास, बसपा प्रत्याशी मशहूर आलम चौधरी, नीलमणि, अनिल त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष झिनकान प्रसाद, कौशल चौधरी, पूनम शर्मा, अवधेश शर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर अर्चना महातम और क्षत्रिय समाज के युवा नेता भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनल सिंह ने बसपा के प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.