Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 36,000 और निफ्टी 11,000 के पार

मंगलवार को शेयर बाजार ने इतिहास रच दिया। दोनों बड़े सूचकांकों निफ्टी और सेंसेक्स ने नई ऊंचाई छू ली। 50 शेयरों के एनएसई सूचकांक ने निफ्टी ने पहली बार 11000 का आंकड़ा पार कर लिया तो 30 शेयरों का बीएसई सूचकांक सेंसेक्स भी 36,000 का ऐतिहासिक स्तर पार कर गया। सेंसेक्स 35,868 पर खुला और धीरे-धीरे मजबूत होता गया और 9:34 बजे यह 36,004 के नए शिखर पर पहुंच गया।शेयर बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 36,000 और निफ्टी 11,000 के पार

मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 1.5% मजबूत होकर कारोबार कर रहे थे। इस दौरान बढ़त हासिल करनेवाले अन्य शहरों में पेट्रोनेट एलएनजी 2.5%, ऐक्सिस बैंक 1.65%, एचडीएफसी बैंक 0.32% और टीसीएस 0.37% बढ़े। इनके अलावा, ओएनजीसी, टाटा स्टील, कोल इंडिया, यस बैंक, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, जैसे शेयरों ने भी मजबूती हासिल की। हालांकि, जुबिलंट फूड 0.61%, टाटा मोटर्स 0.36%, एशियन पेंट्स 1.09% टूट गए। 
कुल मिलाकर, बीएसई पर 523 शेयरों में बढ़त देखी गई जबकि 246 शेयर टूटते दिखे। हालांकि, 152 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया। शुरुआती कारोबार में भेल, कोल इंडिया, आईओसी और यस बैंक जैसे शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गई जबकि हीरो मोटोकॉर्प, एशियन पेंट्स, एचयूएल और जी एंटरटेनमेंट जैसे शेयरों में बड़ी गिरावट आई।