Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

शीना बोरा हत्याकांडः पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी पर तय हुए आरोप

मुंबई। शीना बोरा हत्याकांड को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। जिसमेें हत्याकांड को लेकर शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी, पिता पीटर मुखर्जी पर हत्या के आरोप तय करने की बात कही गई है। दूसरी ओर इंद्राणी मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना के विरूद्ध सीबीआई न्यायालय में आरोप तय हो चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की सुनवाई के दौरान सीबीआई ने आरोप लगाया था कि पीटर मुखर्जी हत्या की साजिश की बात जानते थे।Sheena-Bora-Murder-Case--Indrani-Mukerjea-Peter-Mukerjea_587dd8fb63ab5

इतना ही नहीं इंद्राणी मुखर्जी को लेकर भी यह बात कही गई थी कि उन्होंने शीना बोरा की हत्या अपनी कार में गला दबाकर की थी और हत्या के दौरान उनके पति और वाहन चालक श्यामवर राय उनके साथ थे और उनके साथ मिलकर ही हत्या की थी। हालांकि इस मामले में वाहन चालक श्यामवर राय सरकारी गवाह बना गया था और उसे इस केस की महत्वपूर्ण कड़ी माना जा रहा था।

पुलिस ने जांच के दौरान संजीव राय के फ्लैट व अन्य स्थानों की तलाशी भी ली थी। इस मामले में कई बार पीटर मुखर्जी से पूछताछ हुई थी तो दूसरी ओर शीना बोरा का शव जहां से मिला था वहां भी पुलिस आरोपियों को लेकर गई थी। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में शीना बोरा का अधजला शव मुंबई से सटे पनवेल के जंगल से सड़क के किनारे पर कुछ आगे जाने पर बरामद हुआ था। जब इस मामले में पूछताछ हुई तो यह बात सामने आई थी कि शीना की हत्या करने के बाद वाहन में शव को रखकर जंगल तक लाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.