Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विश्वनाथन आनंद ने किया जल्लीकट्टू का समर्थन

पूर्व विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को पशुओं से बहुत प्यार है और वह तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जल्लीकट्टू का समर्थन करते हैं। जल्लीकट्टू के समर्थन में गुरुवार को तमिलनाडु में लोगों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन किया।img_20170119204806

तमिलनाडु के मरीना बीच पर प्रदर्शनकारी बुधवार की सारी रात और गुरुवार सुबह बैठे रहे। आनंद ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट में कहा, “मेरा शहर फिर से उभर रहा है। एकता के साथ, शांति के साथ। एक तमिलनाडु निवासी होने पर गर्व है। यहां की युवा पीढ़ी आधुनिक है, लेकिन अपनी संस्कृति से जुड़ी हुई है।”
आनंद द्वारा किए गए इस ट्वीट को स्पष्ट करते हुए शतरंज के दिग्गज खिलाड़ी की पत्नी अरुणा ने कहा, “आनंद एक टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे हैं लेकिन वह इस मुद्दे पर अपने विचार जाहिर करना चाहते थे।”अरुणा ने कहा कि उनके पास कोई पालतु पशु नहीं है, लेकिन वे दोनों पशुओं से बहुत प्यार करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.