Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विराट कोहली ने अंडर-17 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय खिलाड़ियों को दीं शुभकामनायें

भारत की अंडर-17 फुटबाल टीम ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की ट्रेनिंग पिच पर अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। खिलाड़ियों को स्टेडियम के बराबर की पिच पर फ्लडलाइट में अभ्यास करने को मिला जो भारत के छह, नौ और 12 अक्तूबर को तीन मैचों की मेजबानी करेगा।

भारतीय टीम ने करीब दो घंटे तक मुख्य कोच लुई नोर्टन डि माटोस के मार्गदर्शन में अभ्यास किया। खिलाड़ी अभी तक गुड़गांव में हेरिटेज स्कूल मैदान पर ट्रेनिंग कर रहे थे। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंडर-17 विश्व कप के लिये खिलाड़ियों को शुभकामनायें दीं। कोहली ने अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा, ‘‘गुड लक लड़कों, हमें गौरवान्वित करो।’’

भारतीय राष्ट्रीय टीम ने भी अपने अधिकारिक हैंडल पर उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘‘आपके सहयोग के लिये @आईएमवीकोहली शुक्रिया। खिलाड़ी #फीफायू17डब्ल्यूसी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।’’