Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विदेशी शराब के मामले मे दरोगा और विवेचक निलंबित

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी।
रंगीलानगर में पकड़ी गई विदेशी शराब के मामले में एसपी ने चौकी इंचार्ज रामापुर और विवेचक राजेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। अफसरों की सूचना पर 31 जनवरी को सदर कोतवाली पुलिस ने रामापुर पुलिस चौकी से पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक गोदाम से 245 पेटी विदेशी अंग्रेजी शराब पकड़ी थी। एसपी डॉ. एस चन्नप्पा ने बुधवार की रात फर्द तैयार करने, विवेचना और गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने के आरोप में चौकी इंचार्ज रामापुर उग्रसेन सिंह और कोतवाली के दरोगा विवेचक राजेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। एसपी ने मामले में दोनों की विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। एएसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया विवेचना, फर्द तैयार करने और आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही सामने आई है। इस पर एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।