Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

विंटर वेडिंग्स में अपने एथनिक लुक को इन वेलवेट दुपट्टों से बनाएं खूबसूरत

विंटर वेडिंग्स इस समय जोरो पर हैं. आप सूट से लेकर लहंगे और साड़ी तक, सबके साथ वेलवेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं.

वेस्टर्न कपड़ों के साथ तो आप जैकेट्सकोट्स पहन सकती हैंलेकिन हैवी एथनिक कपड़ों को किससे लेयर करेइसे लेकर हमेशा कंफ्यूजन लगता है.क्योंकि साड़ीसूट या लहंगे के साथ स्वेटर कैरी करने पर ये अच्छा नहीं लगेगा. ऐसे में आप इस शादी सीज़न वेलवेट दुपट्टे से पाएं स्टाइलिश लुक. जी हांआपको शॉल या स्वेटर पहनने की ज़रूरत नहीं है. आप सूट से लेकर लहंगे और साड़ी तकसबके साथ वेलवेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. वेलवेट दुपट्टा आपको ठंड से भी बचाएगा.

  • कॉन्ट्रास्टिंग वेलवेट दुपट्टा

आप अपने अनारकली के साथ कॉन्ट्रास्टिंग कलर का वेलवेट दुपट्टा पहनें. इस पर कॉन्ट्रास्टिंग बॉर्डर और बाकी दुपट्टे पर बूटी आपको हैवी लुक देगी. कॉन्ट्रास्टिंग वेलवेट दुपट्टा आपको काफी स्टाइलिश अंदाज़ देगा

  • प्रिंटेड वेलवेट दुपट्टा

एलीगेंट लुक के लिए आप अपने सूट के मैचिंग का प्रिंटेड दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं. ये आपको ठंड से बचाने के साथ-साथ स्टाइल भी बरकरार रखेगा, प्रिंटेड वेलवेट दुपट्टा आप रोज़ में भी कैरी कर सकती हैं

  •  साड़ी के साथ वेलवेट दुपट्टा

अगर आप किसी शादी फंक्शन में साड़ी पहन रही हैं तो ये उसके साथ दूसरे कंधे पर कॉन्ट्रास्टिंग कलर का दुपट्टा कैरी करें. आप चाहे तो साड़ी और दुपट्टे का बॉर्डर सेम रख सकती हैं. साड़ी के साथ वेलवेट दुपट्टा आपको औरो से अलग लुक देगा.

  •  बिना बॉर्डर वाला वेलवेट दुपट्टा

सिर्फ बॉर्डर के साथ ही नहींआप बिना बॉर्डर वाला भी वेलवेट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. अगर प्लेन आपको हैवी नहीं लग रहा है तो इस पर बूटी बनवा लें.पर ध्यान दे की इसके साथ आप वर्क वाका कुर्ता ही कैरी करें

  • टैसल वेलवेट दुपट्टा

अगर वेलवेट दुपट्टा आपको ज़्यादा हैवी नहीं लग रहा है तो आप हैवी टैसल्स भी लगवा सकती हैं. टैसल वेलवेट दुपट्टा आपके लुक को पूरे तरीके से और भी ज्यादा इन्हांस कर देगा.