Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वाराणसी में आज होगा पीएम मोदी का रोड शो, जौनपुर में राहुल की रैली

pm-modi-roadshow-650_650x400_81488643440नई दिल्ली : यूपी विधानसभा के आखिरी चरण में 40 सीटों के लिए होने वाले मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है. पूरा चुनाव प्रचार वाराणसी के इर्द गिर्द ही केंद्रित हो गया है. इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी का वाराणसी में आज दूसरे दिन भी रोड शो होगा. वहीं शाम 6 बजे वह काशी विद्यापीठ मैदान में परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित करेंगे.जबकि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज सोनभद्र, जौनपुर और मिर्जापुर में रैलियां करेंगे.

मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी का काफिला आज दोपहर तीन बजे पुलिस लाइन से पांडेपुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग होते हुए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पहुंचेगा. उसके बाद शाम 6 बजे पीएम रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे प्रबुद्ध मिलन समारोह में शामिल होंगे. उधर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज सोनभद्र, जौनपुर और मिर्जापुर में रैलियां करेंगे.

बता दें कि शनिवार का पूरा दिन वाराणसी में रोड शो के नाम रहा पीएम मोदी, सीएम अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने रोड शो किया. मोदी का सात किलोमीटर लंबा रोड शो करीब साढ़े तीन घंटे तक चला. इस रोड शो दौरान मोदी खुली गाड़ी में वाराणसी की सड़कों पर जनता का अभिवादन करते रहे. मोदी ने बाबा विश्ववनाथ और काल भैरव की पूजा अर्चना की और इसके बाद वह जौनपुर में चुनावी सभा की. जबकि दूसरी ओर शनिवार को ही वाराणसी में ही अखिलेश और राहुल गांधी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए। इससे पहले उन्होंने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ करीब आठ किलोमीटर तक रोड शो किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.