Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड का टारगेट बदला, जो रूट ने कहा- एशेज भी जीतेंगे

चार दशक से अधिक समय बाद विश्व विजेता का तमगा हासिल करने वाली इंग्लैंड की नजरें अब उसके लिए बेहद अहम एशेज सीरीज पर हैं. इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट को लगता है कि उनकी टीम एशेज सीरीज जीतकर एक ही साल में दो बड़ी ट्रॉफी उठाने का दम रखती है. मेजबान इंग्लैंड ने बेहद नाटकीय फाइनल में न्यूजीलैंड को बाउंड्री के आधार पर मात दे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया.

अब विश्व विजेता इंग्लैंड का ध्यान एक अगस्त से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही एशेज सीरीज पर है. बीबीसी ने सोमवार को रूट के हवाले से लिखा है, ‘यह वही है जो हमने दो-तीन साल पहले से करने के बारे में सोचा है और हम आधा रास्ता तय कर चुके हैं.’ रूट ने कहा, ‘हम इससे बेहतर स्थिति में नहीं हो सकते. हमने जो हासिल किया है उससे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिला है और हमने इसे आगे ले जाने की बात की है.’

जो रूट ने कहा, ‘एजबेस्टन में सेमीफाइनल में हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह से खेले. जो खिलाड़ी वहां थे उन्होंने इसका लुत्फ उठाया और वह अब उससे ज्यादा चाहते हैं. एशेज क्रिकेट की हमेशा से अलग बात रही है. इसलिए यह खिलाड़ियों को अलग एहसास देगी.’

28 साल के रूट ने कहा, ‘यह हमेशा से विशेष रहा है.’ रूट ने 2005 में जीती गई एशेज के बारे में बात की जिसकी तुलना इस बार की विश्व कप जीत से की जा रही है. 2005 में इंग्लैंड ने 1986-87 के बाद एशेज सीरीज जीती थी. रूट ने कहा, ‘2005 में मैं 14 साल का था और वो मेरे लिए काफी प्रेरित करने वाली बात थी. उम्मीद है कि हम ऐसा दोबारा कर सकेंगे.’