Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

लखीमपुर:फरियाद की हालत देख द्रवित हुए डीएम

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी। 
  • बड़ी दाढ़ी, मैले-कुचैले कपड़े,चेहरे पर धूल-मिट्टी पर आंखों में मदद की उम्मीद। कुछ यह सूरत है उसे मजलूम की जो मितौली से अपने 11 महीने का बकाया हक और सम्मान पाने की चाह में डीएम की ड्योढ़ी पर पहुंचा था। जिलाधिकारी भी थे कि परेशानी से पहले उसकी हालत में तरस आ गया। डीएम का इशारा हुआ और कुछ ही घंटों में उसकी सूरत बदल गई।
  • कल तक नीवालों को तरस रहे शख्स को आज डाइनिंग टेबल पर खाने को मिल रहा था। उसकी समस्या निबटाने की जिम्मेदारी एसडीएम को सौंपी गई है।
  • मितौली के ग्राम खमरिया निवासी विजय गुप्ता पुत्र शंभू दयाल मदद मांगने डीएम आफिस पहुंचा था। उसका कहना था कि गांव के एक सेठ ने 11 महीने तक उससे काम कराया। इसके बाद बगैर दिहाड़ी दिए भगा दिया।
  • कई बार फरियाद करने के बावजूद भी वह पैसे नहीं दे रहा। इतना ही नहीं अब गांव वालों से उसे परेशान कराना भी शुरू कर दिया है। विजय का आरोप है कि वह गांव वालों से उसे परेशान कर गांव से भगा देने के लिए कहता है। सेठ के कहने पर गांव वाले उसे तरह-तरह से परेशान करते हैं। कई बार तो घर में घुसकर भी अभ्द्रता करते हैं। 
  • जैसे ही वह डीएम आफिस में दाखिल हुआ। उसे देखते ही डीएम को दया आ गई। आने का कारण पूछने पर जब उसकी समस्या सुनीं तो उनका हृदयद्रवित हो उठा। उन्होंने तुरंत ही अधीनस्थों से उसकी शक्ल-सूरत बदलने के निर्देश दिए। आदेश पर कर्मचारी उसे लेकर नाई के यहां पहुंचे। दाढ़ी-बाल कटवाया। पहनने के लिए नए कपड़े खरीदवाए गए। नहलाने-धुलाने के बाद उसे डीएम आवास पर लाया गया जहां डायनिंग टेबल पर उसके लिए खाने की व्यवस्था की गई।
  • पेट भरने के बाद डीएम ने पूछा कि क्या वापस जाने के लिए पैसे हैं तो फरियादी ने हाथ जोड़ लिए। कहा कि उनके पास केवल चार-पांच रुपए हैं। डीएम ने कहा कि पैसे ले लो जाने के लिए। इस पर विजय ने कहा कि वह यदि गांव लौटेगा तो वह ग्रामीण व सेठ उसे परेशान करेगा। उसे पैसे भी नहीं मिलेंगे।
  • यह सुनकर डीएम ने एसडीएम को बुधवार उसे अपने साथ उसके गांव ले जाकर पैस दिलवाने के निर्देश दिए। बुधवार को एसडीएम उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर खमरिया ले जाएंगे। उसे पैसा दिलाने के साथ ग्रामीणों को परेशान न करने सख्त हिदायत दी जाएगी।