Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रिलायंस जियो का नया हैप्पी न्यू ऑफर, जानें किसको मिलेगा इसका लाभ और किसको नहीं

x03-1480755200-new-jio-1-jpg-pagespeed-ic-zulflpxpdrरिलायंस जियो यूज़र्स को 1 दिसंबर एक शानदार तोहफा मिला, जिसमें कंपनी ने एक अन्य शानदार ऑफर हैप्पी न्यू इयर को पेश करने की बात कही। हैप्पी न्यू इयर ऑफर, जियो के अभी चल रहे वेलकम ऑफर के बाद ही उपलब्ध होगा। इस ऑफर की वैलिडिटी साल 2017 में मार्च तक होगी। पेटीएम और फ्रीचार्ज यूज़र्स अब पाएं 100 प्रतिशत कैशबैक यानी कि यूज़र्स मार्च 2017 तक जियो की मुफ्त सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। नए साल से भी यूज़र्स को कोई रिचार्ज कराने की जरुर नहीं होगी। अपने व्हाट्सएप के मैसेज को ऐसे करें सेव! अब यूज़र्स के मन में सबसे बड़ा सवाल है कि क्या यह नया ऑफर हैप्पी न्यू इयर उन यूज़र्स के लिए है जो पहले से वेलकम ऑफर का लाभ उठा रहे हैं? तो आपको बता दें कि यह नए और पुराने दोनों ही यूज़र्स के लिए है। आइए जानते हैं नए ऑफर से जुड़ी कुछ खास बातें। लेटेस्ट टेक अपडेट पाने के लिए लाइक करें हिन्‍दी गिज़बोट फेसबुक पेज मुफ्त रहेगा, इंटरनेट, कॉल्स और मैसेज रिलायंस जियो के इस नए हैप्पी न्यू इयर ऑफर के साथ भी सभी सेवाएं मुफ्त होंगी। आप वेलकम ऑफर की ही तरह इस ऑफ़र के तहत भी मुफ्त इंटरनेट डाटा, कॉल्स और मैसेज का फायदा उठा सकते हैं। नए स्मार्टफोन की बेस्ट ऑनलाइन डील्स के लिए यहाँ क्लिक करें पुराने यूज़र्स के लिए भी है हैप्पी न्यू इयर ऑफर? कई लोगों के मन में सवाल है कि जो अभी वेलकम ऑफर का फायदा ले रहे हैं, उन्हें नया मुफ्त ऑफर मिलेगा कि नहीं। तो बता दें कि यह नए पुराने सभी यूज़र्स के लिए है। वेलकम ऑफर पूरा होते ही नया हैप्पी न्यू इयर ऑफर शुरू हो जाएगा। Ads by ZINC 4 दिसंबर से मिलेगा ऑफर नए यूज़र्स जो रिलायंस जो सिम को 4 दिसंबर के बाद खरीदेंगे उन्हें इस ऑफर के लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है। सिम के एक्टिवेट होते ही उनका ऑफर भी शुरू हो जाएगा, जिसका लाभ वह मार्च 31 तारीख तक ले सकते हैं। ये है डाटा लिमिट वेलकम ऑफर की ही तरह इसमें भी यूज़र्स मुफ्त इंटरनेट डाटा, कॉल्स और मैसेज का लाभ ले सकते हैं। लेकिन इस बार इंटरनेट डाटा की लिमिट 1जीबी प्रतिदिन है। यदि कोई इससे अधिक डाटा इस्तेमाल करना चाहता है वह इंटरनेट पैक ले सकता है। कॉल्स और मैसेज हमेशा फ्री वेलकम ऑफर की ही तरह इस ऑफर में कॉल्स और मैसेज फ्री होंगे। यही नहीं हैप्पी न्यू इयर ऑफर के खत्म होने के बाद भी आपको केवल इंटरनेट के लिए खर्च करना होगा। कॉल्स और मैसेज फ्री रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.