Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दौरे को आज रूट रहेंगे डायवर्ट, रास्ता देखकर न‌िकलें

innovative-changes-needed-in-higher-education-system-pranab-mukherjee_221013032824-copyराष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को देहरादून पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटा रहा और रविवार को संयुक्त रिहर्सल किया।
राष्ट्रपति दौरे को लेकर पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट है। रविवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर आशियाना भवन तक रिहर्सल की गई। पुलिस लाइन में डि ब्रिफिंग हुई।

इसमें गढ़वाल मंडल आयुक्त विनोद शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक राम सिंह मीणा, आईजी कानून दीपम सेठ, आईजी इंटेलिजेंस एवी अंशुमन, डीआईजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति, डीएम एसए मुरुगेसन और एसएसपी निवेदिता कुकरेती समेत कई अधिकारी मौजूद थे। 

राष्ट्रपति के दौरे का शेड्यूल

राष्ट्रपति सोमवार सुबह 11:40 बजे जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से 12:10 बजे जीटीसी हेली पैड पर उतरेंगे। इसके बाद वाहन से 12:30 बजे राजपुर रोड स्थित आशियाना भवन पहुंचेंगे। राष्ट्रपति 2:30 बजे तक आशियाना भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे और तीन बजे जीटीसी हेली पैड के लिए रवाना होंगे। 3:40 बजे जौलीग्रांट से एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
राष्ट्रपति का सुरक्षा घेरा
पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक नौ, पुलिस उपाधीक्षक 13, निरीक्षक एवं थानाध्यक्ष 21, उपनिरीक्षक 110, महिला उपनिरीक्षक चार, मुख्य आरक्षी 30, आरक्षी 505, महिला आरक्षी 28, ट्रैफिक पुलिसकर्मी 18 और पीएसी की आठ कंपनी।

शहर में यहां रहेंगे बैरियर
– दून स्कूल तिराहा, कैम्ब्रियन हाल स्कूल, जीटीसी आउट गेट, आकाश गंगा तिराहा, कैंटोनमेंट तिराहा, सीएसडी तिराहा, बीजापुर गेस्ट हाउस तिराहा, एनेक्सी तिराहा, चीड़ बाग तिराहा, विजय कालोनी पुल, विजय कालोनी कट, कालीमाता मंदिर, केन्द्रीय विद्यालय के सामने कालोनी कट में, एनसीआर बिल्ंिडग के पास, सर्वे ऑफ  इंडिया गेट, कालीदास तिराहा, कम्यूनिटी हाल तिराहे से पहले, सर्वे आफ  इंडिया गेट राजपुर रोड, दिलाराम चौक, ग्रेट वैल्यू तिराहा, आरटीओ कट, पुरानी चुंगी, एनआईवीएच गेट, आशियाना मेन गेट के ऊपर, आशियाना उत्तरी बाउंड्री जाखन, इंदरबाबा मार्ग।

बदलेगा यातायात रूट

आज बदलेगा यातायात रूट
– इंदर बाबा मार्ग और ग्रेट वैल्यू तिराहे से यातायात कैनाल रोड की तरफ  डायवर्ट रहेगा।
– दिलाराम से कैंट जाने वाला यातायात कालीदास मार्ग से पथरिया पीर होते हुए बिंदाल की तरफ  जाएगा।
– कैंट से पोस्ट आफिस का यातायात डाकरा से सर्किट हाउस से राजपुर रोड जाएगा।
– सीमेंट, गैस, तेल आदि के भारी वाहनों का प्रवेश वीआईपी रूट पर पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
– वीआईपी रूट के स्कूल संचालक सभी वाहनों को अपने स्कूल परिसर के अंदर खड़े करेंगे।
– चकराता रोड से जीटीसी की ओर जाने वाला यातायात बिंदाल से किशननगर चौक होते हुए कौलागढ़ जाएगा।
– आईएसबीटी, विकासनगर, लालतप्पड़, ऋषिकेश की ओर से शहर में भारी वाहनों पर रोक रहेगी।
– अनारवाला, सर्किट हाउस चौकी की तरफ  से आने वाले यातायात को कुछ समय के लिए न्यू सीएम आवास तिराहे से पहले रोका जाएगा।
– कौलागढ़ से कैंट क्षेत्र आने वाले यातायात को पोस्ट ऑफि स तिराहे पर अल्प समय के लिए रोक दिया जाएगा।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.