Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

रहाणे का शानदार शतक, कोहली की ‘विराट’ पारी, भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रनों से दी मात

century-rahaneओपनर अजिंक्य रहाणे (103) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (87) की उम्दा पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 105 रनों से करारी मात दी। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में भारत ने पांच विकेट पर 310 रन का विशाल स्कोर बनाया। वर्षा के बाधा डालने के कारण मैच को 43-43 ओवर का किया गया।
 
भारत के 310 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 43 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 205 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज की ओर से होप ने सर्वा‌धिक 81 रन बनाए। कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3, भुवनेश्वर कुमार ने 2 और अश्‍विन ने 1 विकेट लिया।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर मेहमान टीम भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारतीय ओपनरों रहाणे और शिखर धवन (63) ने 114 रन की शतकीय साझेदारी की।

धवन ने 59 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके जड़े। इसके बाद उतरे कप्तान कोहली ने धवन के साथ दूसरे विकेट पर 97 रन जोड़े। रहाणे ने कैरियर का तीसरे वनडे  शतक जड़ा और 104 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान कोहली ने 66 गेंदों में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 87 रन की दमदार पारी खेली। 

भारत ने इसी के साथ सबसे ज्यादा बार एक पारी में 300 का आंकड़ा पार करने करने का रिकॉर्ड भी बना लिया। मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया (95 बार) को पछाड़ते हुए 96वीं बार 300 से ज्यादा का स्कोर किया।

वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसफ को दो विकेट मिले जबकि जैसन होल्डर, एश्ले नर्स और मिगुएल कमिंस को एक-एक विकेट मिला। 

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.