Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

येरूशलम मुद्दे पर अमेरिकी दूतावास के बाहर इंडोनेशियाई नागरिकों ने निकाली रैली

येरूशलम को इस्त्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपके फैसले आलोचना करते हुए जकार्ता में स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर लगभग 10 हजार इंडोनेशियाई नागरिकों ने फलस्तीनियों के समर्थन में रैली निकाली।

इंडोनेशियाई प्रदर्शनकारियों ने हाथ में तख्ती लेकर विरोध किया। इन तख्तियों पर ‘अमेरिकी दूतावास, येरूशलम से बाहर जाओ’, ‘स्वतंत्र येरूशलम और फलस्तीन’ लिखा था। बृहस्पतिवार को ट्रंप द्वारा लिए गए निर्णय के बाद रविवार को ‘इस्लामिस्ट प्रॉस्परस जस्टिस पार्टी’ द्वारा आयोजित किया गया यह दूसरा प्रदर्शन था। 

जोकोवी के नाम से मशहूर इंडोनेशियाई राष्ट्रपति जोको विडोडो ने ट्रंप के इस कदम का कड़ा विरोध किया है और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया है। इंडोनेशिया दुनिया का सबसे अधिक मुस्लिम आबादी वाला देश है। वह लंबे समय से फलस्तीन का समर्थक रहा है और यहूदी देश इस्त्राइल के साथ उसका कोई राजनयिक संबंध नहीं है।