Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी में दलित शिक्षकों को रिवर्ट करने पर हड़ताल की दी चेतावनी

Strike_logoलखनऊ। उत्तर प्रदेश में दलित शिक्षकों को रिवर्ट किए जाने की संभावना देखते हुए हड़ताल की चेतावनी दी गई है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि एक आरक्षण विरोधी संगठन इस मामले में सरकार पर दबाव बना रहा है, मगर समिति चुप नहीं बैठेगी।

धरने के दौरान समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने रविवार को बताया कि आरक्षण विरोधी मानसिकता के कुछ अधिकारी पिछली सपा सरकार के साथ सांठगांठ कर दलित शिक्षकों को रिवर्ट कराने के प्रयास में लगे रहे, लेकिन उन्हें कामयाब होने नहीं दिया गया। अब वही अधिकारी भाजपा सरकार में दलित अध्यापकों का उत्पीड़न कराने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अगर दलित शिक्षकों को गलत तरीके से रिवर्ट किया गया, तो प्रदेश के लगभग तीन लाख दलित शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे और बेसिक शिक्षा निदेशालय का चक्का जाम करेंगें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.