Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी के बाद उत्तराखंड सरकार गंदगी फैलाने पर लगाएगी भारी जुर्माना

Please-Gutka-Pan-Masala-Ban-Pan-in-Indiaउत्तर प्रदेश सरकार से सीख लेते हुए उत्तराखंड सरकार भी हरकत में आ गई है। नए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार ने यूपी की ही तरह उत्तराखंड में भी ऑफिस और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर थूकने और गंदगी फैलाने पर 5,000 रुपये या 6 महीने की जेल या दोनों की सजा का प्रावधान रखा है। गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ ने भी सरकारी दफ्तरों में पान और गुटखे पर प्रतिबंध लगाया है।
 
शहर विकास विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि यह आदेश राज्य के सभी नगर निगमों को भेज दिया गया है। राज्य की जनता की स्वच्छता बनाए रखने की मांग थी। अधिकारियों ने माना की इससे राज्य में सफाई बढ़ेगी और दूसरों को भी स्वच्छता की प्रेरणा मिलेगी।

शहरी विकास सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा, “हमनें कठिन फैसले लागू किए हैं। इस फैसले को लिए 5 महीन हो गए, मगर अब लागू करना है। फिलहाल यह फैसला सिर्फ शहरी इलाकों में ही लागू किया जा रहा है। हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग सार्वजनिक स्थल पर गंदगी न फैलाएं।”

देहरादून नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश गुंज्याल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “हमने स्वच्छता के लिए कई टीमें बनाई हैं, जो शहर में नियमित निगरानी रखेगी। इसके अलावा बार-बार गंदगी फैलाने वालों का तुरंत चालान काटने के लिए चालान बुक भी दी जाएगी। यदि कोई बार-बार इस अपराध को दोहराएगा, उसका चालान भी कटेगा और कानूनी कारवाई भी की जाएगी।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.