Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यूपी: उन्नाव में आंबेडकर की मूर्ति गिराने से माहौल तनावपूर्ण, एक आरोपी गिरफ्तार

यूपी के उन्नाव जिले के बांगरमऊ इलाके में बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति गिराने के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस के अनुसार, कुछ लोग बांगरमऊ के हयात नगर इलाके में बीएसपी के संस्थापक कांशीराम की जयंती मनाए जाने का विरोध कर रहे थे। दर्ज शिकायत के अनुसार, ‘माहौल खराब करने वाले लोगों को महिलाओं, बुजुर्ग और बच्चों को भी नहीं बख्शा जो कार्यक्रम में शामिल थे। उनके साथ मारपीट की गई।’

शिकायत में यह भी कहा गया है कि उन्होंने आंबेडकर और कांशीराम के समर्थकों को धमकी और गालियां दीं। उन्होंने स्थानीय लोगों को चेतावनी भी दी कि भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम न कराए वरना बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, आरोपी वहां से भाग निकले। 
स्थानीय युवक ने बताया, ‘जब आंबेडकर और कांशीराम के समर्थकों ने विरोध कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया और हिंसा का सहारा लिया। उन्होंने आंबेडकर की मूर्तिगिरा दी और दलित विरोधी नारे लगाए। इस वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया और इलाके में पुलिस भी नहीं थी।’ 

पुलिस को जब घटना के बारे में पता चला तो वह घटनास्थल पर आई और गुस्साई भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया। लेकिन लोगों का गुस्सा देखकर अन्य पुलिस फोर्स भेजी गई और पांच में से एक आरोपी को पकड़ने में कामयाब रही। उन्नाव के डीएसपी स्वतंत्र सिंह ने बताया, ‘बाकी चारों आरोपी अभी गिरफ्त से बाहर हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। मामले से संबंधित पांचों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।’