Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

यरुशलम के खिलाफ प्रस्ताव पर ट्रंप की धमकी, ‘आर्थिक मदद रोक देंगे’

यरुशलम मुद्दे पर अलग-थलग पड़े अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यरुशलम को दी इजरायल की राजधानी की मान्यता खारिज करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव का समर्थन करने वाले देशों को आर्थिक मदद रोकने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा, ‘ये हमसे अरबों डॉलर की मदद लेते हैं और फिर हमारे खिलाफ मतदान करते हैं।’

 ट्रंप ने कहा, ‘हम देख रहे हैं। इन्हें हमारे खिलाफ वोटिंग करने दो। हमें इससे फर्क नहीं पड़ता।’ समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ट्रंप का यह बयान संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली के ट्वीट के बाद आया है। 

निकी हेली ने ट्वीट कर कहा था, ‘अमेरिका उन देशों के नाम लेगा, जो संयुक्त राष्ट्र महासभा में हमारे फैसले की आलोचना कर रहे हैं।’ संयुक्त राष्ट्र महसभा ने यरुशलम मुद्दे पर चर्चा के लिए गुरुवार को आपात बैठक होने जा रही है। इससे पहले इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पेश हुआ था, जिस पर अमेरिका ने वीटो कर दिया था। सुरक्षा परिषद के सभी 14 सदस्यों ने इस मसौदे के पक्ष में वोट किया था लेकिन अमेरिका ने वीटो कर दिया था।