Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मोहम्मदी के दो सड़क हादसों में दो की मौत, नौ गंभीर रूप से घायल

देव श्रीवास्तव
मोहम्मदी-खीरी।

  |घायलों को उपचार के लिए कराया गया अस्पताल में भर्ती|

शाहजहांपुर मार्ग पर शंकरपुर राजा चौराहे पर शाहजहांपुर की तरफ से आ रही पिकअप सं. यूपी31टी-5317 मोहम्मदी की तरफ से जा रही मारूति वैन नंबर यूपी 16-7188 आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिससे 9 लोग घायल एक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना सुबह 4 बजे हुई घटना की सूचना राहगीरों द्वारा 108 एम्बुलेंस पर संपर्क किया लेकिन 2 गाडिय़ां होने के बावजूद गाड़ी खाली न मिली। जिसके चलते तत्काल नगर पालिका परिषद की एंबुलेंस निकाल कर चार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी पहुंचाया गया। घटना की सूचना उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला को सुबह दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल कोतवाली निरीक्षक  दिलेश कुमार सिंह अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर जा पहुंचे। पिकअप के नीचे दबे शव को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने निकाल पाया। एक्सीडेंट में कुल नौ लोग घायल हुए जिसमें सोनू पुत्र लालजीत निवासी बिचपरी, संतोष पुत्र लालाराम बिचपरी, इरफान पुत्र अबरार मोहल्ला देवी स्थान मोहम्मदी, ज्ञानू पुत्र केदार रामलीला मैदान मोहम्मदी, नितिन वर्मा पुत्र किशोरी लाल खेतासर थाना पसगवां, मनीष पुत्र सहजाद निवासी बिचपरी, विमलेश पुत्र रामाधार बिचपरी, बिजेंदर पुत्र चेतराम बिचपुरी, सतपाल, आसाराम बिचपरी घायल हो गए। वहीं पिकअप के नीचे दबने से लाला राम पुत्र पूरन उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में सोनू व संतोष की हालत गंभीर बताई जा रही है।
वहीं दूसरी घटना पसगवां क्षेत्र के ग्राम बघून निवासी करनैल सिंह अपने ट्रैक्टर ट्राली से गन्ना लेकर सलिया बाद आए थे ट्रैक्टर गेट से निकलते समय मोहम्मदी की ओर से आ रहे ट्रक मारी टक्कर जिससे ट्रैक्टर ड्राइवर करनैल सिंह की मौके पर मौत हो गई।