Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मेक्सिको में माइक्रोसॉफ्ट खोलेगी साइबर सुरक्षा केंद्र

microsoft-cybercrime-center-redmond-2मेक्सिको सिटी| माइक्रोसॉफ्ट ने मेक्सिको में साइबर सुरक्षा केंद्र खोलने का फैसला किया है। यह केंद्र साइबर अपराधों से निपटने में मेक्सिको सरकार की मदद करने और कंपनियों और नागरिकों को और सुरक्षित करने के लिहाज से खोला जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, यह साइबर सुरक्षा प्रबंधन केंद्र मेक्सिको और अन्य लैटिन अमेरिकी देशों में भी सेवाएं देगा।

माइक्रोसॉफ्ट मेक्सिको के महाप्रबंधक जॉर्ज सिल्वा ने एक बयान में कहा, “इस साइबर सुरक्षा केंद्र को खोलकर हम अपने ग्राहकों को साइबर हमलों और सुरक्षा जोखिमों से बचाना चाह रहे हैं। इसके साथ ही इन हमलों को पहचानकर इनसे निपटने और इसका समाधान निकालने के लिए सेवाएं देंगे।”

बयान के मुताबिक, “हम क्षेत्र में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि हम अपने साइबर सुरक्षा क्षमताओं से इन चुनौतियों से निपटने में ग्राहकों की मदद कर सकें।”

इससे मेक्सिको और लैटिन अमेरिकी देशों के साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों को माइक्रोसॉफ्ट के विशेषज्ञों के साथ मिलकर साइबर अपराधों से निपटने में भी मदद मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.