Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुरादाबाद से यूपी चुनाव लड़ रही हैं सनी लियोनी पोस्टर जारी

सोशल मीडिया पर एक बेहद दिलचस्प दावा किया जा रहा है। व्हाट्सएप पर वायरल तस्वीर के जरिए दावा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी यूपी विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद देहात सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं। दावा बेहद दिलचस्प है।img_20170112111902

 सनी लियोनी को बॉलीवुड को आइटम नंबर की क्वीन कहा जाता है, लेकिन इस बार उनकी चर्चा की वजह कोई आइटम नंबर नहीं बल्कि एक सियासी आइटम नंबर है। सनी लियोनी के एक वायरल पोस्टर ने हड़कंप मचा दिया है। ये पोस्टर सनी लियोनी के राजनीति में एंट्री करने का बिगुल बजा रहा है। पोस्टर देखने वाले लोग हैरान कम इस सोच में ज्यादा डूबे हैं कि क्या ऐसा हो सकता है।
वायरल तस्वीर के मुताबिक सनी लियोनी उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट से एमएलए उम्मीदवार हैं। पोस्टर में साड़ी पहने नजर आ रही सनी लियोनी को वोट क्यों दिया जाए इसकी पांच वजहें भी बताई गई हैं। उन्हें कर्मठ, झुझारू, ईमानदार, लोकप्रिय और पांचवीं उनकी स्वच्छ छवि है। पोस्टर में नीचे लिखा है बच्चों से लेकर बुड्ढों का ख्याल रखने वाली आपकी अपनी सबसे प्यारी लोकप्रिय उम्मीदवार श्रीमति सनी लियोनी को अपना अमूल्य वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
मुरादाबाद जिले में विधानसभा की कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंदारकी और बिलारी 6 सीटें आती हैं। पोस्टर में कहीं साफ नहीं किया गया है कि सनी लियोनी मुरादाबाद की इन 6 सीटों में से कौन सी सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं। 
चुनाव लड़ने की पहली शर्त ये है कि उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना जरूरी है। दूसरी शर्त ये है कि एमएलए का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की उम्र 25 साल से कम नहीं होनी चाहिए। तीसरी जरूरी शर्त ये है कि उम्मीदवार का राज्य की किसी भी विधानसभा सीट से वोटर होना जरूरी है। चौथी शर्त ये कि उसे किसी अपराध के लिए 2 साल या उससे ज्यादा की सजा ना हुई हो।
इनमें से अगर कोई एक भी उम्मीदवार पूरी नहीं करता तो वो चुनाव नहीं लड़ सकता है। सनी लियोनी की बात करें तो उनका  जन्म 13 मई 1981 को कनाडा में हुआ था यानि 35 साल की सनी लियोनी 25 साल की उम्र वाली शर्त पूरी करती हैं। इसके बाद नागरिकता वाली शर्त पर पेंच फंस जाता है क्योंकि सनी लियोनी भारतीय मूल की जरूर हैं लेकिन उनके पास भारत की नागरिकता नहीं है। नियमों के मुताबिक सनी लियोनी विधायक का चुनाव लड़ ही नहीं सकती।
साफ है कि सनी लियोनी 25 साल की उम्र के अलावा चुनाव लड़ने की कोई भी शर्त पूरी नहीं करती। वो ना तो भारत की नागरिक हैं और ना ही वोटर हैं।
जहां तक इस वायरल हो रहे पोस्टर का सवाल है ये किसी की शरारत है. मतलब किसी ने ये पोस्टर छपवाया और सोशल मीडिया पर पेश दिया जिसमें लोग आसानी से फंस गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.