Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मुठभेड़ में पकड़ा गया 15 हजार का इनामी बदमाश, एक सिपाही को भी लगी गोली

देव श्रीवास्तव/लखीमपुर-खीरी।

सदर कोतवाली क्षेत्र की रामापुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रविवार की दोपहर करीब एक बजे पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। क्राइम ब्रांच व पुलिस की सयुक्त टीम ने बदमाशों की घेराबंदी करके एक बदमाश को धर दबोचा है। यह बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया था। बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश 15 हजार का इनामी है। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश चकमा देकर फरार होने में सफल रहे। वहीं मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया है।

जानकारी के अनुसार रामापुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रंगीला नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस, स्वाट टीम व क्राइम ब्रांच की टीम ने एक खेत की घेराबंदी कर ली। बताते हैं कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश किसी घटना को अंजाम देने के लिए निकले थे। घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आप को गिरता देख बदमाश खेतों में इधर-उधर फैल गए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इसका जवाब देते हुए क्राइम ब्रांच की टीम सहित कोतवाली पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करी। जिसने एक बदमाश गुड्डू सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम चौव्वापुर के बाएं पैर में गोली लग गई। जिससे वह घायल होकर खेत में ही गिर पड़ा। कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने बिना किसी देरी के उक्त बदमाश को गिरफ्त में लेते हुए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। जबकि तमाम पुलिसकर्मी मौके पर ही डटे रहें और चकमा देकर गायब हुए बदमाशों की तलाश करते रहे। पकड़े गए बदमाश गुड्डू सिंह पर 15 हजार का इनाम घोषित है। साथ ही विभिन्न थानों में दर्जनभर से ज्यादा लूट छिनैती आदि के मुकदमे पंजीकृत हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे पुलिस कप्तान रामलाल वर्मा ने अभियुक्त के बारे में जानकारी हासिल की पत्रकारों से रूबरू हो कर एसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश पर 15 हजार का इनाम घोषित है। अभी हाल ही में उक्त बदमाश ने रोड होल्डप करते हुए बहुत से लोगों के साथ लूटपाट की थी। फिलहाल पकड़े गए इनामी बदमाश को जेल भेजा जा रहा है। जबकि फरार अन्य तीन बदमाशों की तलाश में टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही पुलिस उन्हें भी ढूंढ निकालेंगी। मुठभेड़ के दौरान क्राइम ब्रांच का एक कांस्टेबल देवेंद्र सिंह भी गोली लगने से घायल हो गया है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों की माने तो उक्त पुलिसकर्मी की हालत खतरे से बाहर है। घायल सिपाही के इलाज में कोई कोताही ना हो इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। वहीं जो दो बदमाश भागने में सफल रहे उनमे रंजीत सिंह पुत्र गुरूवक्श सिंह निवासी चउआपुर थाना खीरी जनपद खीरी व सरबन कोनिया निवासी चउआपुर थाना खीरी जनपद खीरी का नाम सामने आया है।

गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू सिंह का आपराधिक इतिहास

मुकदमा सख्या -759/12 धारा 21/22 NDPS Act थाना व जनपद खीरी, 841/13 धारा 323/324/506 IPC थाना खीरी, 355/14 धारा 307/504 IPC थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, 356/14 धारा 3/25 A Act थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, 397/14 धारा 41/411/420 IPC थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, 421/14 धारा 2/3 यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना लहरपुर जनपद सीतापुर, 86/16 धारा 41/411/419/420 IPC थाना व जनपद खीरी, 112/16 धारा 2/3 यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना व जनपद खीरी, 251/17 धारा 376D/323/506 IPC थाना व जनपद खीरी व 614/18 धारा 392/411 IPC कोतवाली सदर जनपद खीरी में दर्ज हैं।

एक मोटरसाइकिल अपाचे नं0- यू0पी0 31 AY 9519, एक अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, तीन अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग कम्पनी पुुुलि ने बरामद किया।