Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मामूली विरोध के बीच हटाया गया अतिक्रमण

शहर में अतिक्रमण और जाम की समस्या को देखते हुए नगर पालिका परिषद और जिला प्रशासन ने मंगलवार को खलीलाबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान नालियों व पटरियों पर कब्जा जमाए लोगों को हटवाया गया। इस दौरान कई कब्जेदारों के सामान भी पालिका कर्मियों ने जब्त कर लिया। गोलाबाजार में कुछ व्यापारियों ने हल्का विरोध जताया, लेकिन बाद में सब शांत हो गए। incrochnment_1485280518
 
जिला प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार को नायब तहसीलदार राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में नगर पालिका के कर्मचारी जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्राली के साथ मेंहदावल चौराहा से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरूआत की। इस दौरान नगर पालिका कर्मियों ने दोनों तरफ की पटरियों पर कब्जा जमाए लोगों को हटवाया। 

साथ ही नालियों पर हुए कब्जा को भी हटाया गया। अभियान के दौरान कुछ लोगों के स्थायी रूप से किए गए कब्जे को हटाने के साथ ही  सामान भी जब्त कर लिया गया। यह अभियान मुखलिसपुर चौराहा, गोलाबाजार, हीरालाल राम निवास इंटर कालेज के सामने, डाक बंगला के सामने, बैंक चौराहा, जूनियर हाईस्कूल के सामने, शुगर मिल चौराहा आदि स्थानों पर सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाया गया।अतिक्रमण हटवाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित रहे। इसके साथ ही नगर पालिका परिषद के कर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश सिंह, गोरख यादव, राधेश्याम सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.