Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महिला नेत्री समेत पांच सौ के खिलाफ मुकदमा

महिला एकता शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मन्नू तिवारी समेत पांच सौ महिलाओं के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक उत्कर्ष माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के डिप्टी मैनेजर विनोद कुमार यादव ने तहरीर देकर बताया कि शहर के परमार्थी पोखरा स्थित कंपनी के कार्यालय पर सैकड़ों की तादाद में पहुंची महिलाओं ने न सिर्फ डिवीजनल मैनेजर को कमरे में बंद कर दिया, बल्कि तोड़-फोड़ भी की।allnewsimage6104

पखवारे भर पहले श्रीमती तिवारी जिले की उन सैकड़ों महिलाओं का नेतृत्व करते हुए लगातार धरना प्रदर्शन कर रही थीं, जिन्होंने ब्याज पर विभिन्न कंपनियों व बैंकों से कर्ज लिया है। कर्ज माफी की उम्मीद पर लगभग एक सप्ताह तक लगातार महिलाओं ने धरना-प्रदर्शन, चक्का-जाम व तोड़फोड़ किया। पुलिस अब प्रदर्शनकारियों को सबक सिखाने पर उतारू है। ऐसे में एक बार फिर जिला मुख्यालय पर तनाव के हालात बनने लगे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.