Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

महंगे ऑफिस स्पेस की खरीदारी 14 फीसदी बढ़ी

bpo-office_1468236775देश के प्रमुख शहरों में महंगे ऑफिस स्पेस की खरीदारी में 2016 की जुलाई-सितंबर तिमाही में शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है। यह बात यहां सीबीआरई की नवीनतम इंडिया ऑफिस स्पेस मार्केटव्यू रिपोर्ट-तीसरी तिमाही 2016 में कही गई।
 
अमेरिका की वाणिज्य रियल एस्टेट सेवा और निवेश कंपनी सीबीआरई की रिपोर्ट के मुताबिक आलोच्य अवधि में प्राइम ऑफिस स्पेस की मांग करीब 110 लाख वर्गफुट के स्तर पर पहुंच गई। यह गत 10 तिमाहियों का सर्वोच्च स्तर है। प्राइम ऑफिस स्पेस की मांग में जुलाई-सितंबर तिमाही में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 9 फीसदी और साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी की वृद्घि दर्ज की गई।

सात प्रमुख शहरों में 30 सितंबर, 2016 तक इस साल प्राइम ऑफिस स्पेस की खरीदारी 280 लाख वर्गफुट रही। प्राइम ऑफिस स्पेस की मांग पूरे देश के मुकाबले बंगलूरू (24%), हैदराबाद (17%) और मुंबई (16%) में सर्वाधिक रही। इसके बाद चेन्नई (16%) और पुणे (13%) का स्थान रहा।