Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

मण्डलायुक्त और डीआईजी ने की निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा

Lakhimpur/Dev Srivastava:विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी, सम्पन्न कराने के लिए मण्डलायुक्त/रोल आब्जर्वर भुवनेश कुमार एवं डीआईजी लखनऊ रेंज प्रवीण कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद खीरी में निर्वाचन की तैयारियों के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक समस्त प्रभारी अधिकारियों के साथ की।

02-3

बैठक में हुई चुनाव तैयरियों की समीक्षा

बैठक में मण्डलायुक्त भुवनेश कुमार ने निर्वाचक नामावलियों, मैन पावर, ई0वी0एम0, कानून व्यवस्था, मतदान सामग्री, निर्वाचन से सम्बन्धित लम्बित प्रकरण के निस्तारण, वाहन व्यवस्था, ई-पोस्टल बैलेट, मतदान बूथ पर मूलभूत सुविधाओं, कार्मिकों के डेटाबेस, दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण सहित निर्वाचन से सम्बन्धित समस्त कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की। मण्डलायुक्त ने क्रिटिकल मतदेय स्थल और बर्नवेल्टिी बूथों पर सतत दृष्टि बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होनें ई-सुविधा और ई-समाधान की समीक्षा करते हुए प्राप्त आवेदनो और उनके निस्तारण की जानकारी प्राप्त की। पोलिग पार्टी के प्रशिक्षण, डिस्पैच, वापसी और स्ट्रांग रूम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी की।

 डीआईजी ने दिए निर्देश

डीआईजी ने कहा कि प्रत्येक सीओ अपने नेतृत्व में अधीनस्थों के 30 जनवरी तक फार्म 12 भरवाकर जमा करना सुनिश्चित करे। उन्होनें कहा कि निर्वाचन मे विभिन्न जनपदों के होमगार्ड व कास्टिबल की ड्यूटी लगी होती है इसलिए सम्बन्धित जिले से समन्वय स्थापित कर समयार्न्तगत ड्यूटी कार्ड वितरित करवाया सुनिश्चित कर ले। उन्होंने कहा कि सेक्टर आफिसर और पुलिस सेक्टर आफिसर की जल्द ही बैठक करा दे ताकि वह आपस में समन्वय स्थापित करते हुए बेहतर कार्य कर सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा, मुख्य विकास अधिकारी अमित सिंह बसंल, एडीएम उमेश नारायण पाडेंय, ज्वांइट मजिस्ट्रेट सैमुअल पाल एन, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, एसडीएम पल्लवी मिश्रा, इन्द्राकांत द्विवेदी, पीडी वीरेन्द्र यादव, डीडीओ अनिल कुमार सिंह, सहायक निदेशक सूचना बी0पी0 गौतम, जिला क्रीडाधिकारी शीला भट्टाचार्या, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नन्दराम, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.