Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत से पहले ग्रीस में उड़ा गुलाल, कुछ यूं मनी ‘होली’

भारत में होली के जश्न से पहले ग्रीस में भी रंगों का त्योहार मनाया गया. ग्रीस में कुछ घंटों के लिए लोग सब कुछ भूलकर सड़कों पर रंग खेलने के लिए निकले. ग्रीस में रंगों के इस त्योहार को ‘फ्लोर वॉर’ कहते हैं.

एथेंस के पश्चिम से 200 किलोमीटर दूर गैलेक्सीडी में खूब रंग खेला गया. इस शहर की आबादी केवल 1700 है. यहां प्रसिद्ध व्यापारिक बंदरगाह है.

पारंपरिक क्रिस्चियन के 40 दिनों के उपवास की शुरुआत और कार्निवल सीजन के अंत में यहां रंग का त्योहार मनाया जाता है. इसका स्वरूप और परंपरा भारत की ‘होली’ से भले ही बहुत अलग हो लेकिन इसमें भी वही उत्साह और उल्लास देखने को मिलता है.

ग्रीस के गैलेक्सीडी शहर में फ्लोर वॉर के साथ डांस भी किया गया. देखिए कुछ तस्वीरें-

देश-दुनिया में अलग-अलग तरीके से रंगों का त्योहार मनाया जाता है. न्यूजी लैंड में मनाए जाने वाले वानाका उत्सव में पेंटिग की जाती है, वहीं, थाईलैंड के सोंगकरन पर्व में पानी से खूब मस्ती की जाती है.

ग्रीस में लोगों ने खूब उड़ाया रंग.