Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत में घुस रहे 26 पाकिस्तानियों को सेना ने पकड़ा, समुद्र को बनाया रास्ता

gujaratcoastअहमदाबाद : भारतीय कोस्ट गार्ड ने गुजरात में भारतीय जलसीमा में घुसे 26 पाकिस्तानियों और उनकी पांच नौकाओं को पकड़ा है। फिलहाल इन्हें पूछताछ के लिए जखाऊ लाया गया है। इन लोगों से पूछताछ के बाद पता चल सकेगा कि इन लोगों का मकसद क्या था। बताया जा रहा है कि पहली नजर में पकड़े गए सभी लोग पाकिस्तानी मछुआरे लग रहे हैं। लेकिन इनकी इतनी बड़ी संख्या असामान्य मानी जा रही है। साथ ही वे लोग लकड़ी की नाव की जगह रबर बोट में सवार थे, इससे भी संदेह पैदा हो रहा है।

खबरों के मुताबिक इंटरसेप्टर बोट C-419 ने 5 अज्ञात नाव को देखा जिस पर 26 पाकिस्तानी सवार थे और ये लोग भारतीय सीमा के जखाऊ तट में करीब 26 मील तक अंदर आ गए थे। पांच नाव और उनपर सवार 26 पाकिस्तानियों को पकड़ लिया गया और उन्हें जखाऊ तट के कोस्ट गार्ड स्टेशन लाया गया है। भारतीय कोस्ट गार्ड, इंटेलिजेंस और दूसरी जांच एजेंसियां मिलकर इन लोगों से पूछताछ करेंगी। भारतीय तटरक्षक बल की पट्रोल बोट ने सोमवार शाम करीब 4.30 बजे इन पाकिस्तानी नाव को देखा जो भारतीय जलसीमा में काफी अंदर तक घुस आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.