Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत-पाक सीमा पर गिरा बम का गोला, धमाके से दहला पास का गांव

bomb-blast_1467909826भारत-पाक सीमा पर स्थित जैसलमेर जिले के गांव मोहनगढ़ के नजदीक शनिवार को अचानक बम का गोला गिरा, जिससे तीन किलोमीटर में गूंजे धमाके ने सभी को दहला दिया। खेत में गिरे इस गोले से पांच फीट लम्बा व इतना ही चौड़ा गड्ढा बन गया। बताया जा रहा है कि गोला टैंक का था, जो चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में चल रहे युद्धाभ्यास के दौरान निशाना चूक गया था।
 
जानकारी के अनुसार गोले से खेत में जीरे की थोड़ी सी फसल खराब हुई है, लेकिन किसी और तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। गांववासियों में चर्चा है कि बड़ा हादसा टल गया। गांव में या गांव से सटे स्कूल में ये गोला गिरता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

गांववासी और स्कूली बच्चे धमाके से सहम गए, वहीं कुछ भूकंप समझकर घरों से बाहर निकल आए। रक्षा प्रवक्ता मनीष ओझा के अनुसार आर्मी व वायुसेना ने अभी तक अधिकृत पुष्टि नहीं की है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.