Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया को करेगा आम निर्यात

मेलबॉर्न। भारत पहली बार ऑस्ट्रेलिया को आम निर्यात कर सकता है। लेकिन, ऐसा तभी हो पाएगा, जब भारतीय आम वहां के जैवसुरक्षा मानकों पर खरे उतरें।mangoes_to_aus_2017425_73723_24_04_2017

आम निर्यात की संभावना दोनों देशों के बीच प्रोटोकॉल संशोधित किए जाने के बाद बनी है, ताकि भारतीय आम को ऑस्ट्रेलियाई बाजार में पहुंचने का मौका मिल सके। ‘ऑस्ट्रेलियन मैंगो इंडस्ट्री एसोसिएशन’ के रॉबर्ट ग्रे ने कहा कि भारतीय आम ऑस्ट्रेलियाई आमों का मौसम निकल जाने के बाद बेचे जाएंगे।’

ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के मुताबिक ग्रे ने कहा, ‘वैश्विक व्यापार में हिस्सेदार के तौर पर यदि हम ऑस्ट्रेलियाई आम के निर्यात के लिए अन्य देशों में जाना चाहते हैं तो हमारा कदम यह है कि दूसरे देशों से आने वाले फल सुरक्षित हों और किसी भी तरह के कीटनाशक या बीमारी को लेकर यहां न आ रहे हों, तभी हम दूसरे देशों को अपने बाजारों में आने की अनुमति दे सकते हैं।’ पिछले कुछ वर्षों में मैक्सिको, फिलीपींस और पाकिस्तान ने अपने आम ऑस्ट्रेलिया भेजे हैं।

भारत बड़ा आम उत्पादक

ग्रे ने कहा कि भारत ने अमेरिका को भी आम का निर्यात शुरू किया है, लेकिन यह जानना मुश्किल है कि ऑस्ट्रेलिया में यह कितनी मात्रा में आते हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत बहुत बड़ा आम उत्पादक देश है। उनका आम निर्यात कारोबार हमारी तरह ही है। भारत ऐसे बाजारों को लक्ष्य करेगा, जहां वह ज्यादा कीमत वाले उत्पाद छोटी-छोटी मात्रा में बेच सकें।’

सारा निर्यात हवाई मार्ग से

रिपोर्ट में केबी एक्सपोर्ट्स के सीईओ कौशल खाखर के हवाले से कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया को सारा निर्यात हवाई मार्ग से किया जाएगा। शुरुआत में उनकी कंपनी का ध्यान अल्फांसो और केसर की किस्मों का निर्यात करने पर होगा।

खाखर ने कहा, ‘अल्फांसो भेजना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह सही रहता है और भारत की सर्वश्रेष्ठ किस्मों से एक है। वहीं केसर व्यापार के लिहाज से सबसे सफल किस्म है क्योंकि इसके दाम अच्छे हैं, स्वाद अच्छा है और इसे भेजना भी आसान है।’ भारत में आम का मौसम मार्च से जुलाई के अंत तक होता है। वित्त वर्ष 2017-18 में भारत से आम का निर्यात 50 हजार टन का आंकड़ा पार कर सकता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.