Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 60 अंक चढ़कर 31963 के स्तर पर

21_07_2017-stock-market-image-3नई दिल्ली । शुक्रवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ देखने को मिली है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 60 अंक की बढ़त के साथ 31963 के स्तर पर और निफ्टी 16 अंक की तेजी के साथ 9889 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.24 फीसद और स्मॉलकैप में 0.48 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

वैश्विक बाजार में मिले जुले संकेत
अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिल रहे कमजोरी के संकेतों के चलते तमाम एशियाई बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। जापान का निक्केई 0.26 फीसद की कमजोरी के साथ 20092 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.21 फीसद की कमजोरी के साथ 3238 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.21 फीसद की कमजोरी के साथ 26683 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.05 फीसद की बढ़त के साथ 2443 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, गुरुवार के सत्र में अमेरिकी बाजार मिले जुले कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.13 फीसद की कमजोरी के साथ 21611 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.02 फीसद की कमजोरी के साथ 2473 के स्तर पर और नैस्डैक 0.08 फीसद की बढ़त के साथ 6390 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।

आईटी शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी, मेटल और रियल्टी सेक्टर में बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी शेयर्स में है। वहीं, बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रही है।

विप्रो टॉप गेनर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 21 हरे निशान में और 30 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी विप्रो, रिलायंस, एचसीएलटेक, टेक महिंद्रा और जील के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट ल्यूपिन, भारती एयरटेल, सिप्ला, पावरग्रिड और बीपीसीएल के शेयर्स में है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.