Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भाभा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिटूशन्स में हुआ विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

कानपुर:
प्रदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थान व उच्चकोटि के इंजीनियरिंग व प्रशासनिक क्षमता वाले छात्रों की खान माने जाने वाले भाभा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिटूशन्स में सितम्बर माह में विभिन्न खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसके अंतर्गत भाभा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिटूशन्स के बी० टेक० तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा आयोजित ‘भाभा क्रिकेट चैंपियनशिप’ 9 सितम्बर 2017 से 17 सितम्बर 2017 तक चली जिसमे तृतीय वर्ष की राइजिंग स्टार टीम विजयी रही। विजेता टीम को भाभा ग्रुप के प्रशासनिक अधिकारी कैप्टेन एच० पी० एस० चंदेल व भाभा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ डी० एन० श्रीवास्तव ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। क्रिकेट चैंपियनशिप के सफलतापूर्वक समापन के पश्चात 23 सितम्बर से चतुर्थ वर्ष के छात्रों द्वारा एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे भाभा ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन,हेलिजर बोर्डेन एजुकेशन सेंटर सहित अन्य शिक्षण संस्थानो की 12 टीमें हिस्सा लेंगी ।

खेलकूद के साथ साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए भाभा ग्रुप में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत नवरात्रि के शुभ अवसर पर ‘कलश-2017’ में कॉलेज प्रांगण में 21 सितम्बर को माँ दुर्गा की मूर्ति स्थापना की गयी व बताया गया कि कॉलेज प्रांगण में 24 सितम्बर को  माँ आशादेवी जागरण पार्टी व आनंद नटराज झांकी ग्रुप द्वारा व 29 सितम्बर को भाभा ग्रुप के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा ततपश्चात 30 सितम्बर को सुबह दुर्गा माँ की मूर्ति विसर्जन के बाद शाम को रावण दहन का कार्यक्रम व डी०जे० नाइट्स का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.