Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

भाजपा MLA ने जन्मदिन पर नाबालिग बेटे को दी मर्सीडीज

img_20161126082652इस वक्त सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा के कारण पूरे देश में अफरा-तफरी है। लोग बैंकों व एटीएम के सामने कतार में खड़े हैं और हर दिन के खर्चे के लिए पैसे निकालने की मशक्कत में लगे हैं।

ऐसे में राजनीति का एक कुनबा ऐसा है जहां नोटबंदी का कोई असर नहीं दिख रहा। आंध्र प्रदेश के नेता जगन्नाथ रेड्डी की बेटी की करोड़ों की शादी और मुंबई के एक विधायक के बेटे का जन्मदिन उपहार के तौर पर नई मर्सीडीज इसका उदाहरण कायम कर रहा है। घाटकोपर वेस्ट के भाजपा विधायक राम कदम ने गत शनिवार को अपने नाबालिग बेटे के जन्मदिन पर मर्सिडीज गिफ्ट कर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया। कदम ने 19 नवंबर को ट्विटर और फेसबुक पर मर्सीडीज के साथ अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “मेरे सबसे प्यारे बेटे अरुण कदम को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!!! मेरी तरफ से उसे प्यारा सा तोहफा!!!
नोटबंदी के बीच MLA ने नाबालिग बेटे को दी नई मर्सीडीज, उठे सवालनोटबंदी का बोझ केवल आम जनता ही उठा रही है, एक राजनीतिक कुनबा ऐसा है जहां इसका कोई असर नहीं दिख रहा।
कदम की यह खुशी सोशल मीडिया पर विवाद का मुद्दा बन गई। सोशल मीडिया यूजर्स इस बात पर नाराज थे कि तस्वीर में दिख रहा उनका बेटा नाबालिग लग रहा है। भारत में 18 वर्ष की उम्र से कम व्यक्ति को कार चलाने का लाइसेंस नहीं मिलता है। कई यूजर्स ने कदम से पूछा कि क्या उनका बेटा कानूनी तौर पर गाड़ी चलाने लायक है। एक वरिष्ठ नेता ने नाम न देने की शर्त पर कहा, ‘जब लोग मुश्किल हालात में भी हमारा समर्थन कर रहे हैं और थोड़े से पैसे के लिए घंटों कतार में खड़े हो रहे हैं, जनता के चुने हुए किसी नेता को पैसे का ऐसा अश्लील प्रदर्शन नहीं करना चाहिए।‘ भाजपा नेता ने कहा, ‘हर आदमी को यह हक है कि वो अपने बेटे को क्या गिफ्ट दे। मैं उनकी आमदनी के स्रोत पर भी सवाल नहीं उठा रहा। कोई भी अपनी मेहनत की कमाई से मर्सिडीज खरीद सकता है। लेकिन हम बने बनाए नियम नहीं तोड़ सकते। हमें सावधान रहना चाहिए।‘
एक ट्वीटर यूजर जसुमति पटेल ने कहा, भगवान की कृपा से जिम्मेदार पिता बनें। वहीं एक अन्य यूजर अभिषेक चोटानी ने कहा,’आपका बेटा नाबालिग है क्या आप चाहते हैं कि वह जेल जाए?’
एक अन्य यूजर ने कहा,’ क्या नोटबंदी के तुरंत बाद राम कदम ने कार खरीदा था? क्या सभी भाजपा नेताओं को नोटबंदी के बारे में पहले से बता दिया गया था?’
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.