Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़ी खबर: उपचुनाव में EVM गड़बड़ी…

उत्तर प्रदेश में चल रहे नूरपुर विधानसभा उपचुनाव और कैराना उपचुनाव से EVM में गड़बड़ी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है. जिसके अनुसार नूरपुर में करीब 140 EVM मशीन में गड़बड़ी सामने आई है. बता दें पुरे देश में आज करीब 14 जगह विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव है, वहीं उत्तर प्रदेश में दो जगह है. 

इन चुनावों को लेकर सपा नेता राजेंद्र चौधरी ने दिया है एक बड़ा बयान, भाजपा पर आरोप लगाते हुए चौधरी ने कहा कि ‘गोरखपुर और फूलपुर चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह बौखलाई हुई है. इसका नतीजा है नूरपुर में करीब 140 पोलिंग बूथ पर EVM ख़राब होने की खबर आई है. यही कारण है कि भाजपा यह चुनाव किसी भी तरीके से जीतना चाहती है चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी क्यों न करना पड़े.’

बता दे, नूरपुर में बीजेपी के विधायक की दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसके बाद यहाँ पर विधानसभा के चुनाव है वहीं कैराना में बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के देहांत के बाद यहाँ पर उनकी बेटी बीजेपी से चुनाव लड़ रही है. यहाँ पर मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है. जहाँ एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है वहीं दूसरी ओर महागठबंधन है.