Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़ीघटना: यमन में गठबंधन सेना के हवाई हमले में 60 लोगो की हुई मौत

काइरो : यमन में सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने बुधवार को उत्तरी सना में अरहाब शहर में एक होटल को भी निशाना बनाया गया. इस हमले में 60  हाउती विद्रोहियों और नागरिकों की मौत हो गई .

मिली जानकारी के अनुसार यमन के अधिकारियों के अनुसार उत्तरी सना में अरहाब शहर में हुए हमले में करीब 60 लोगों के मारे जाने की आशंका है. दो मंजिला होटल के मलबे में से कई शव निकाले जा रहे हैं. वहीं कुछ दूरी पर हाउती विद्रोहियों की एक जांच चौकी पर भी हवाई हमला किये जाने की खबर है. हालाँकि इस बारे में अभी तक गठबंधन सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

गौरतलब है कि सऊदी गठबंधन मार्च 2015 से हाउती विद्रोहियों और यमन के अपदस्थ राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के वफादारों पर हवाई हमले कर रहा है.इन हमलों में अब तक कई लोग मारे जा चुके हैं .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.