Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़ीखबर: एक जुलाई से जीएसटी बिल लागू करने के लिए लोकसभा में पेश किया बिल: अरुण जेटली

arun-jaitley-pti_650x400_51448423515नई दिल्‍ली। केंद्र की मोदी सरकार हर हाल में एक जुलाई से जीएसटी लागू करना चाहती है। इसके लिए सोमवार को लोकसभा में जीएसटी बिल पेश किया गया। वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने इस बिल को पेश करते हुए कहा कि इस बिल के लागू होने से सभी देशवासियों को राहत मिलेगी।

एक जुलाई से जीएसटी लागू करने के लिए सरकार ने कसी कमर

एक जुलाई से जीएसटी लागू होते ही तमाम छोटे-मोटे टैक्‍स हमेशा के लिए खत्‍म हो जाएंगे। पूरे देश में सिर्फ एक टैक्‍स लागू होगा। खबर मिली है कि मंगलवार को सदन में इसको लेकर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा विभिन्न उपकरों को समाप्त करने के लिए उत्पाद एवं सीमा शुल्क कानून में संशोधन और नई जीएसटी व्यवस्था के तहत निर्यात एवं आयात के बिल देने संबंधित संशोधन भी सदन में रखे जा सकते हैं।

 

लोकसभा के बाद राज्‍यसभा में रखा जाएगा बिल

सूत्रों की मानें तो सरकार चाहती है कि जीएसटी से संबंधित विधेयक लोकसभा में 29 मार्च या अधिक से अधिक 30 मार्च तक पास हो जाएं। इसके बाद इन विधेयकों को राज्यसभा में रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.