Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बड़ा खुलासा: तीन रुपए से भी कम है 500 के नए नोट की छपाई लागत

500-notes-fake_58b558c240927नई दिल्ली : आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जिस 500 रुपए के नए नोट से हम कई चीजें खरीद सकते हैं, उसे छापने में तीन रुपए से भी कम खर्च आता है. इसी तरह 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पर 3.54 रुपये से 3.77 रुपये के बीच लागत आती है. यह जानकारी केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को सदन में दी.

बता दें कि राज्यसभा में अपने लिखित जवाब में केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि 500 रुपये के हर नए नोट की छपाई पर 2.87 रुपये से 3.09 रुपये के बीच और 2,000 रुपये के हर नए नोट की छपाई पर 3.54 रुपये से 3.77 रुपये के बीच लागत आई. मेघवाल ने यह भी कहा कि चूंकि अभी 5,00 और 2,000 रुपये के नए नोटों की छपाई पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए नए नोटों की छपाई पर आई कुल लागत अभी बताना संभव नहीं है. इसके अलावा वित्त राज्य मंत्री मेघवाल ने यह भी कहा कि 24 फरवरी तक देश में कुल प्रचलन मुद्रा 11.641 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं 10 दिसंबर, 2016 तक भारतीय रिजर्व बैंक में कुल 12.44 लाख करोड़ रुपये राशि के पुराने नोट जमा हुए थे.

जबकि दूसरी ओर एक अन्य वित्त राज्यमंत्री संतोष कुमार गंगवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि आयकर विभाग ने 1,100 से अधिक तलाशी और जांच अभियान चलाए तथा ऊंची नकद जमा के संदर्भ में संदिग्ध लेनदेन की पुष्टि के लिए 5,100 से अधिक नोटिस जारी किए हैं. इन अभियानों के तहत 10 जनवरी, 2017 तक 610 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य का कीमती सामान बरामद किया गया, जिसमें 513 करोड़ रुपये की नगदी और 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का खुलासा हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published.