Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

ब्लैकबेरी का आखिरी स्मार्टफोन KEYone हुआ लॉन्च

blackberry__new_1488058405_749x421बर्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस की शुरुआत कनाडियन कंपनी ब्लैकेबेरी के KEYone स्मार्टफोन के साथ हो गई है। ब्लैकबेरी का यह आखिरी फोन है जिसे इन हाउस डिजाइन किया गया है और जिसमें की-बोर्ड है। फोन की बिक्री अप्रैल 2017 की शुरुआत से होगी। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में स्मार्टफोन नहीं बनाने का ऐलान किया था।  

कीमत और स्पेसिफिकेशन

ब्लैकबेरी KEYone की अमेरिका में कीमत 549 डॉलर यानी करीब 38,600 रुपये, जबकि यूरोप में 599 यूरो यानी करीब 42,100 रुपये होगी। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे 2टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं यह फोन एंड्रॉयड के 7.0 नूगट पर काम करेगा। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रगैन ऑक्टाकोर 625 प्रोसेसर है। ब्लैकबेरी KEYone में 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बेहतर फोटोग्राफी के लिए कैमरे में Sony IMX378 सेंसर भी है। फोन में 3,050एमएएच की क्विक चार्जिंग बैटरी है। कंपनी के दावे के मुताबिक KEYone मात्र 36 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। फोन में 4.5 इंच का 1080 पिक्सल वाला स्क्रीन है। इसमें एडर्नो 506 जीपीयू ग्राफिक है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है, साथ ही इसमें USB Type C पोर्ट है।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published.