Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बैंकिंग काम के लिए सिर्फ आज का दिन, कल से चार दिन बन्द रहेंगे बैंक

bank-trapezaनई दिल्ली : फरवरी के अंतिम सप्ताह में चार दिन के अवकाश से ग्राहकों की मुसीबतें बढ़ना तय है.बैंकिंग कार्य के लिए सिर्फ आज का दिन ही शेष है.कल से तीन दिन तक और एक दिन बाद फिर हड़ताल की वजह से एक दिन और बैंक बन्द रहेंगे. इन छुट्टियों के दौरान आपको नकद की समस्या हो सकती है. बैंक बंद रहने से एटीएम में भी नकद खत्म हो जाएगा. हालांकि बैंकों की छुट्टी के दौरान आप ऑनलाइन बैंकिंग का सहारा ले सकते हैं.इसलिए बैंक सम्बन्धी जो भी काम हैं उन्हें आज ही निपटा लेवें.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी है, जबकि 25 फरवरी को महीने का आखिरी शनिवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.26 फरवरी को रविवार होने के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी.सिर्फ 27 फरवरी यानी सोमवार को बैंक खुले रहेंगे.( इस दिन यूपी के कुछ क्षेत्रों में 27 फरवरी को मतदान होना है तो उसकी भी बैंकों में छुट्टी होगी) इसके अगले ही दिन यानी मंगलवार 28 फरवरी को बैंकों की राष्ट्रीय हड़ताल की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

बता दें कि 28 फरवरी को सभी सरकारी बैंक कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर जा रहे हैं.ऐसे में चार दिन की छुट्टियों को देखते हुए आप अपना कार्य जिनमें कहीं चेक ड्राफ्ट आदि जमा करना हो, पैसे निकालने हों. डिमांड ड्राफ्ट बनवाना हो तो आज ही निपटा लें.अन्यथा परेशान हो सकते है,

Leave a Reply

Your email address will not be published.