Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बेहद कारगर है ये घरेलू नुस्‍खा, झड़ते बालों के लिए कीजिए इस्‍तेमाल

खराब लाइफस्‍टाइल, स्‍ट्रेस या बिना किसी वजह से हेयर फॉल, पतले बाल और गंजेपन की समस्‍या काफी आम हो चली है. हालांकि बाजार में कई तरह की दवाइयां और सप्‍लिमेंट मौजूद हैं, लेकिन घरेलू नुस्‍खे भी कारगार हैं. इन्‍हीं नुस्‍खों में से एक है मेथी दाना. यह न सिर्फ आपके खाने के स्‍वाद को बढ़ाती है बल्‍कि अपच और हेयर फॉल जैसी तमाम बीमारियों की अचूक दवा है. जी हां, यह सच है. झड़ते बालों से निजात दिलाने में मेथी काफी फायदेमंद है. 
मेथी के छोटे से दाने में विटामिन A, K, C, आयरन, कैल्श्यिम और फोलिक एसिड जैसे पौष्टिक तत्‍व पाए जाते हैं. मेथी में वो गुण है जो बालों की अच्‍छी ग्रोथ और खराब बालों को ठीक करने के लिए जरूरी हैं. मेथी के दाने डैंड्रफ भगाने के साथ ही आपके बालों को मजबूती भी देते हैं. 

बालों में कैसे करें मेथी का इस्‍तेमाल?
आयुर्वेद में मेथी की तासीर गरम मानी गई है. बालों में गरम कैटगरी वाली चीजों को लगाने से बाल कमजोर हो जाते हैं. इसलिए मेथी दानों को रातभर भिगोना न भूलें. 

1. कोकोनट मिल्‍क और नींबू के साथ मेथी दाने
– दो चम्‍मच मेथी दाने रात भर भिगोकर रखें.
– अगले दिन भीगे हुए मेथी दानों का पेस्‍ट तैयार कर लें. 
– इस पेस्‍ट में एक चम्‍मच नींबू का रस और कोकोनट मिल्‍क मिलाएं.
– अब इस पेस्‍ट को बालों की जड़ों पर लगाएं. इसे 20 मिनट तक बालों पर लगे रहने दें. 
– इसके बाद बालों की अच्‍छी तरह मालिश करें और फिर शैम्‍पू से धो लें. 

2. नारियल तेल और मेथी 
इसका इस्‍तेमाल कर आप झड़ते बालों से तो छुटकारा पाएंगे ही साथ ही बालों को तरावट भी मिलेगी:
– मेथी दानों को पीसकर उसका पाउडर तैयार कर लें. 
– अब एक बर्तन में इस पाउडर को डालकर उसमें 1 चम्‍मच नारियल का तेल डालें. 
– अच्‍छी तरह मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं. 
– जब बाल अच्‍छी तरह सूख जाएं तो शैम्‍पू से धो लें. 

यह घरेलू नुस्‍खा काफी असरदार है. खुद ट्राई कीजिए और देख‍िए जादू