Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

9448kohliनई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच बेंगलुरु में आज से सीरीज का दूसरा टेस्ट शुरू हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

–  पहले टेस्ट में विराट सेना को 333 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी।

– मैच से पहले कोच अनिल कुंबले ने कहा कि पुणे टेस्ट में मिली हार को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में न सिर्फ वापसी करेगी,बल्कि आगे सीरीज को भी जीतेगी।

–  बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहास ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे है।

– बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम इंडिया का फिफ्टी-फिफ्टी का रिकॉर्ड है।

– भारत ने यहां कुल 21 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 6 जीते और 6 हारे। टीम ने यहां 9 टेस्ट ड्रॉ खेले।

– ऑस्ट्रेलिया ने इस ग्राउंड पर पांच टेस्ट खेले, जिसमें से दो जीते हैं।

– इस ग्राउंड आखिरी टेस्ट नवंबर 2015 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था।

– ऑस्ट्रेलिया ने अक्टूबर 2004 में भारत को इसी मैदान पर 217 रन से हराया था।

– भारत ने 6 साल बाद अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराकर बदला ले लिया था। ये इस ग्राउंड पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मैच था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.