Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिहार के मंत्रियों ने पेश किया अपनी संपत्ति का ब्यौरा, तेजप्रताप के पास 15 लाख की बाइक

nitish-kumar-650_650x488_51435066425पटना : बिहार के मंत्रियों ने अपना जो संपत्ति का ब्यौरा पेश किया उसके मुताबिक सीएम नीतीश कुमार की संपत्ति तो कम हुई, लेकिन उनके कई मंत्रियों की संपत्ति या इसकी कीमत में खासी वृद्धि हुई है.खासकर अचल संपत्ति के बाजार मूल्य में हुई बढ़ोतरी के हिसाब से इस तर्क को स्वाभाविक माना गया है.बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री सहित सूबे के तमाम मंत्रियों ने 2016 की अपनी संपत्ति उजागर की.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल की तुलना में सीएम नीतीश कुमार की चल संपत्ति में 2.48 लाख रुपए की कमी हो गई. लेकिन इस एक साल के दौरान उन्होंने 2.65 लाख रुपए का कार लोन जरूर चुकाया. दिल्ली के एक फ्लैट को छोड़कर कोई अचल संपत्ति नीतीश कुमार के नाम पर नहीं है.डिप्टी सीएम तेजस्वी के पास 1 करोड़ 28 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति है. वहीं स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप के पास कुल 1 करोड़ 24 लाख की संपत्ति है.

अगर इनके विस्तृत विवरण पर नजर डालें तो लालू के छोटे बेटे तेजस्वी के पास कोई कार नहीं है जबकि बड़े बेटे तेजप्रताप के पास कार और बाइक दोनों है.दिए गए ब्यौरे के अनुसार तेजप्रताप के पास 29 लाख रुपए की BMW कार है,जबकि साढ़े पंद्रह लाख की एक बाइक भी है. तेजस्वी के पास चल संपत्ति के रुप में बैंकों में 17,33,041 रुपए, शेयर के रुप में 5,38,100 रुपए,पूँजी निवेश के तौर पर 20.47 लाख और 28.66 लाख का लोन है.वहीं तेजप्रताप के पास नकद के रुप में 85 हजार, बैंकों में 13.55 लाख, शेयर के रुप में 25 लाख, 29 लाख रुपए की BMW और 15.46 लाख की एक बाइक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.