Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बिना फेयरनेस क्रीम के दिखें सुन्दर, अपनाएं ये तरीके …

fair-skinहर किसी को सुन्दर चेहरा पसंद आता है। हम कभी पार्लर जाते हैं तो कभी मार्केट के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते हैं। आइये जानें घरेलू उपचार, जिससे खिल जाएगा चेहरा।

घरेलू उपचार के टिप्स
  • तुलसी की पत्तियों को थोड़ी सी हल्दी में मिलाकर पीस लें। इस मिश्रण को प्रतिदिन सुबह-शाम 2 बार चेहरे पर लगाए। आधे घंटे बाद चेहरा पानी से अच्छी तरह धुल लें।
  • हरे मूंग की दाल पीसकर शहद में मिलाकर चेहरे पर लगायें।
  • नारियल पानी में हल्दी मिलाकर लगाएं।
  • टमाटर का रस पियें व लगायें।
  • सालभर दिन में 2 बार खाना खाने के बाद छोटी हरी सौंफ और थोड़ा सा पानी वाला कच्चा नारियल खाएं। परिणाम आपके सामने।
  • आंवला, नींबू, संतरा, भुट्टे के रेशे में विटामिन c की अच्छी मात्रा होती है। इनको खाने से त्वचा पर फुंसी, मुंहासे नहीं होंगे।
  • गुलाब की पंखुड़ियों को सफ़ेद तिल के साथ दूध में मिलाकर पीस लें। इस लेप से त्वचा फटती नहीं है।
  • ताज़ा दूध व मलाई में हल्दी और शहद मिलाकर उंगलियों के पोरों से चेहरे पर मालिश करें। त्वचा मुलायम रहेगी।
  • प्रतिदिन योग करें, इससे शरीर तो स्वस्थ रहता ही है। चेहरे पर चमक भी आती है।
  • पके पपीते के टुकड़े को मुंह में रगड़ने से कील, मैल, कालापन और झाइयाँ कम होती हैं।
  • केले का छिलका भी रगड़ने से चेहरा साफ होता है।
  • बादाम और चिरौंजी भिगोकर पीसकर उसका लेप प्रतिदिन चेहरे पर लगायें।  इससे चेहरा निखरता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.