Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाजार में बहार, 274 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 10300 के पार

शेयर बाजार ने सप्ताह की शुरुआत हरे निशान में की है। 30 शेयरों के बीएसई सूचकांक सेंसेक्स ने सोमवार को सप्ताह के पहले सत्र की शुरुआत 33,528 अकों की साथ की तो 50 शेयरों के एनएसई निफ्टी भी बढ़त के साथ 10,302 अंकों पर खुला। शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों ने बाजार को मजबूती प्रदान की, उनमें आईटीसी, एचडीएफसी, रिलायंस, इन्फोसिस, रेन इंजन, गोवा कार्बन, ऐमटेक ऑटो, सेंट्रल बैंक, एसजेवीएन, इंडियबुल्स पावर, इन्फो एज इंडिया, ओबरॉय रीयल्टी आदि शामिल हैं।

बीएसई पर जिन शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही थी, उनमें जीकेबी ऑप्थैलमिक्स, स्वास्तिक इन्वेस्ट, रेजनैंस स्पेशलिटीज, ऐक्सिस कैपिटल, शरदुल स्पेशलिटीज, कानपुर प्लास्टिपैक, एसएआर ऑटो प्रॉडक्ट्स शामिल रहे। वहीं, एनएसई पर उत्तम वैल्यु स्टील्स, मिल्टन इंडस्ट्रीज, बैंग ओवरसीज, वासवानी इंडस्ट्रीज, मैकडॉवल होल्डिंग्स, सुजाना यूनिवर्सल जैसे शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही थी। 

इधर, टूटनेवाले शेयरों में रिलायंस कम्यूनिकेशन, अडानी इंटरप्राइजेज, सेल, कैनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि शामिल रहे। निफ्टी पर गिरनेवाले शेयरों में विशेष इन्फोटेक, सैमटेल कलर, अकॉर्ड सिनर्जी लि. नकोडा, लि. एमवीएल, लि. आंध्रा बैंक आदि शामिल रहे। वहीं, बीएसई पर आईएम+कैपिटल्स लि., इनोवासिंथ इन्वेस्टमेंट, आंध्रा बैंक, आदित्य कन्ज्यूमर मार्केटिंग, जीटीएल इन्फ्रा जैसे शेयरों में बिकवाली का दौर देखा गया। 

बहरहाल, 9:30 बजे खबर लिखने तक सेंसेक्स ने 274.46 अंक की मजबूती हासिल कर ली थी और यहां 33,581 अकों पर कारोबार जारी था जबकि निफ्टी में 89.40 अंकों की तेजी के साथ 10,316 पर कारोबार हो रहा था।