Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बाजार में आया 4050 एमएएच बैटरी वाला फोन

fab_two_06_12_2016लेनोवो ने मंगलवार को भारत में फैब 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 11,999 रुपए रखी गई है और यह फ्लिपकार्ट पर शुक्रवार से मिलेगा। इसकी सबसे बड़ी खूबी 4050 एमएएच की बैटरी है। कंपनी ने हाल ही में 14,999 रुपए का फैब2 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च किया था। लेनोवो फैब2 हैंडसेट फैब2 प्लस का कमजोर वेरिएंट है। इसमें कम रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन और कैमरा है। फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं है।

फीचर्स

– 6.4 इंच का एचडी डिस्प्ले और 3 जीबी रैम, ड्युअल सिम

– 1.3 गीगाहर्ट्‌ज का क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी8735 प्रोसेसर

– 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, 128 जीबी तक बढ़ाने की सुविधा

-13 मेगापिक्सल का रियर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा

– एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम,

4जी वीओएलटीई किसी भी स्मार्टफोन के लिए काम करेगा जियोफाईरिलायंस जियो ने कहा कि उसका 4जी डिवाइस जियोफाई बाजार में उपलब्ध है, जिसके जरिए कोई भी 2जी व 3जी स्मार्टफोनधारक उसकी सभी सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकता है।कंपनी ने मंगलवार को एक बयान जारी करके बताया कि जियोफाई 4जी पोर्टेबल वायस और डेटा डिवाइस है, जो हॉटस्पॉट के तौर पर काम करता है। इसके जरिए फोन कॉल करने के साथ-साथ वीडियो कॉल और जियो के सभी एप इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.