Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बस को लूटने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देव श्रीवास्तव
लखीमपुर-खीरी
उचौलिया बार्डर बस को हाईजेक कर की गई घटना के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी। वहीं वादी मुकदमा चालक ने भी अभियुक्तों को पहचान लिया। 
05
6 जुलाई 2017 को रोडवेज बस सोहराब गेट डिपो की बस संख्या यूपी81बीटी-7161 मेरठ से लखनऊ के लिए चली थी। उसे चालक संजीव कुमार पुत्र राजपाल सिंह निवासी लपराना थाना झिझाना जिला शामली तथा कंडक्टर वीरेंद्र कुमार पुत्र कुंवर सेन निवासी कुवरपुर लाडेपुर थाना छिबरामऊ जिला कन्नौज लेकर आ रहे थे। रात करीब 8:30 बजे उक्त बस बरेली पहुंची। वहां से कुल 21 सवारियों को लेकर रात 9 बजे लखनऊ के लिए चली। रात करीब 11:45 बजे शाहजहांपुर पार होने पर जमुका दोराहा अंतर्गत थाना रोजा उसी बस में बैठे हुए कुछ लूटेरों द्वारा असलहा दिखाकर बस चालक को कब्जे में ले लिया गया। एक लुटेरा बस चलाने लगा। शेष लूटरों ने कंडक्टर को चाकू मारकर घायल करके उसका रुपया 28000, यात्रियों से भी लूटपाट करके मोबाइल फोन लूट लिया। रास्ते में थाना रौजा क्षेत्र अंतर्गत उचौलिया बार्डर पर बस रोक करके सभी लुटेरे भाग गए थे। बस चालक द्वारा बस में बैठी सवारियों सहित उचौलिया में गुरुद्वारा के सामने बस खड़ी करके पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने परिचालक का इलाज कराया। चालक की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। 17 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे जंगबहादुरगंज बार्इ पास मोड़ से चार अभियुक्तों अरविंद सिंह लोनिया पुत्र छेदा सिंह निवासी चंदनपुर थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर, नंदू लोहिनयां पुत्र भारत सिंह निवासी आर्यनगर फत्तेपुर रोशनाई थाना अकबरपुर जिला कानपुर देहात, नन्हें उर्फ शिवा लोनिया पुत्र सरवन सिंह निवासी मुरलीपुर थाना सचेन्उी जिला कानपुर नगर व सुरजन सिंह लोहिनया पुत्र स्व. सुखलाल निवासी चंदनपुर थाना घाटमपुर जिला कानपुर नगर को थाना पसगवां की पुलिस व सर्विलांस सेल स्वाट टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से लूटे गए चार मोबाइल सेट, 3470 रुपए, दो अदद तमंचा, दो अदद कारतूस, एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जीविता कारतूस की बरामदगी की गई। 
अभियुक्तगणों द्वारा थाना मनिया जनपद धौलपुर राजस्थान व कानपुर व जनपद जालौन में भी पूर्व में किए गए अपराध का किया जाना स्वीकार किया गया। वादी मुकदमा बस चालक संजीव कुमार ने अभियुक्तगणों की पहचान मौके पर पहुंचकर की। घटना के अनावरण में सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह, कोतवाल धौरहरा बृजेश कुमार त्रिपाठी, एसओ खीरी आलोकमणि त्रिपाठी का योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इनके साथ मौजूद अन्य साथियों की तलाश जारी है। उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.