Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बदल गए मौसम के मिजाज तो बदल दीजिये मेकअप स्टाइल

filling+eyebroesमौसम बदल गया है और अब जिस मौसम ने दस्तक दी है उससे महिलाओं का खास बैर देखने को मिलता है. गर्मी के मौसम को वैसे तो बहुत से लोग पसंद नहीं करते लेकिन वो लोग पसीने और गर्मी सहन नहीं होने के कारण ऐसा करते हैं लेकिन महिलाओं के इस मौसम को ना पसंद करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह उनका मेकअप और उनकी स्किन है.

गर्मी के मौसम में खूबसूरत दिखना अपने आप में एक चैलेंज है, क्य़ोंकि गर्मी से एक तरफ जहां स्किन खराब होने का खतरा बना रहता है, तो वहीं घर से निकलने के बाद मेकअप को बचाना भी बड़ी चुनौती होती है. गर्मी के मौसम में अपनी स्किन पर पसीने के बीच मेकअप को बचाए रखना काफी मुश्किल है.

गर्मी में पसीने की वजह से मेकअप लंबे समय तक टिक नहीं पाता. गर्मी के मौसम में स्किन को सूरज की घातक किरणों से बचाने की कवायद शुरू हो जाती है. इस दौरान सबसे बड़ी चनौती है त्वचा को सनबर्न से बचाना. गर्मियों में त्वचा को सनबर्न से बचाने के लिए सनस्क्रीन लोशन बहुत ही जरूरी है, लेकिन बहुत जरूरी है कि सनस्क्रीन को 20 मिनट पहले ही लगाएं. इस मौसम में पसीने से बाल बहुत जल्दी चिपके हुए लगने लगते हैं. ऐसे में जितना हो सके बालों को बांधकर रखना चाहिए. मेकअप के साथ साथ कपड़ों में भी बदलाव जरूरी है तो कॉटन टी शर्ट्स और ड्रेसेज को अपने वर्ड्सरोब में ख़ास जगह देनी शुरू कर दीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published.