Breaking News

आवश्यक सूचना: प्रदेश जागरण के सभी निर्गत परिचय पत्र निरस्त किये जा चुके हैं | अगस्त 2022 के बाद के मिलने या दिखने वाले परिचय पत्र फर्जी माने जाएंगे |

बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 100 से ज्यादा अंकों की बढ़ोतरी

market_2017329_115054_29_03_2017नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई। ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच सेंसेक्स 116 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ 29525 के स्तर पर कारोबार करता दिखा, वहीं निफ्टी 32 अंकों की बढ़त के साथ 9133 के स्तर पर नजर आया। बाजार की तेजी में छोटे और मझौले शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स चौथाई फीसद से ज्यादा की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मेटल को छोड़ सभी इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी रियल्टी इंडेक्स 0.52 फीसद, फाइनेंनशियल सेक्टर 0.34 फीसद और आईटी इंडेक्स 0.33 फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं मेटल इंडेक्स 0.09 फीसद की मामूली कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयरों में 32 बढ़त के साथ और 18 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, टाटा पावर, एलएंडटी और एसबीआई के शेयर में देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट विप्रो, अदानी पोर्ट, बैंक ऑफ बडौदा, बीपीसीएल और रिलायंस के शेयर में देखने को मिल रही है।

ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत

भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत से ठीक पहले तमाम एशियाई बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह करीब 9 बजे चीन का इंडेक्स हैंगसैंग 70 अंक की बढ़त के साथ 24426 के स्तर पर है। वहीं शंघाई 3 अंक की मामूली बढ़त के साथ 3255 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई इंडेक्स कोस्पी एकदम सपाट 2163 के स्तर पर और जापान का इंडेक्स निक्केई 5 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 19197 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले मंगलवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी तेजी के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 150 अंकों की बढ़त के साथ 20701 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 16 अंक चढ़कर 2358 के स्तर पर और नैस्डेक 34 अंक बढ़कर 5875 के स्तर पर बंद हुआ।